सोमवार, 28 अगस्त 2023

एमपी-बेटी के यौन उत्पीड़न की शिकायत पर मां को किया निर्वस्त्र ,बेटे की पीट-पीटकर हत्या

मध्य प्रदेश के सागर जिले से इंसानियत को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है. यहां बेटी के यौन उत्पीड़न की शिकायत पर मां को निर्वस्त्र किया गया. वहां दलित शख्‍स की कथित तौर पर पीट-पीटकर हत्‍या कर दी गई. पुलिस ने बताया कि सागर जिले में 2019 में उसकी बहन द्वारा दायर यौन उत्पीड़न के मामले में एक दलित व्यक्ति को सैकड़ों लोगों की भीड़ ने कथित तौर पर पीट-पीटकर मार डाला. उसकी बहन को भी पीटा गया और जब उसकी मां ने अपने बेटे को हमलावरों से बचाने की कोशिश की तो उसे निर्वस्त्र कर दिया गया. 

नौ मुख्य आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज, 8 गिरफ्तार

पुलिस ने बताया कि नौ मुख्य आरोपियों के खिलाफ इस मामले में केस दर्ज किया गया है और उनमें से तीन के खिलाफ हत्या के आरोप और कठोर एससी/एसटी अधिनियम लगाया गया है. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव उइके ने बताया कि आठ लोगों को गिरफ्तार किया गया है. 18 वर्षीय पीड़िता की बहन ने आरोप लगाया कि कुछ लोग 2019 के मामले में समझौता करने के लिए उस पर दबाव डाल रहे थे और इसके कारण उन पर हमला हुआ.

दिल दहला देने वाली घटना के बारे में यौन उत्पीड़न का शिकार हुई लड़की की मां ने बताया, "उन्होंने उसे(बेटा ) बहुत पीटा. वह बच नहीं सका. हमें बेपर्दा कर दिया.  मुझे निर्वस्त्र कर दिया गया. फिर पुलिस वाले आए और मुझे एक तौलिया दिया गया. मैं वहां तौलिया से अपने तन को ढक कर खड़ी रही, जब तब मुझे एक साड़ी नहीं दी गई." उन्होंने कहा कि भीड़ ने उनके घर में भी तोड़फोड़ की. उन्होंने दुख जताते हुए कहा, "घर का कोई भी सामान साबूत नहीं बचा है. यहां तक ​​कि पक्की छतें भी टूट गईं. फिर वे दो और भाइयों की तलाश में दूसरे घर में गए." 

अनुसूचित युवक की हत्या से भोपाल से लेकर लखनऊ तक की सियासत तेज हो गई है. उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री और बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने इस घटना पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है. वहीं पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ एवं दिग्विजय सिंह ने भी इस मामले को लेकर शिवराज सरकार पर तीखा हमला किया है. दिग्विजय सिंह ने तो यह भी कहा है कि संत रविदास महाराज का मंदिर बनाने से इन गरीबों का भला नहीं होगा, इन्हें अधिकार देना पड़ेगा। 

लेबल:

4 सितंबर को बस्ती जिले में रहेंगी प्रदेश की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल , पढ़िए उनका अबतक का सफर

सौरभ वीपी वर्मा

4 सितंबर 2023 को प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल उत्तर प्रदेश के बस्ती जनपद के दौरे पर हैं । राज्यपाल होने के बाद आनंदीबेन पटेल का बस्ती जनपद में यह पहला दौरा होगा ।आनंदी बेन पटेल 29 जुलाई 2019 से उत्तर प्रदेश की राज्यपाल हैं ।
कौन हैं आनंदी बेन पटेल
आनंदीबेन पटेल का जन्म 21 नवंबर 1941 को गुजरात के मेहसाणा जिले के खरोद गांव में जेठा भाई पटेल के यहाँ हुआ था। इन्होंने अहमदाबाद में एनएम हाई स्कूल से शिक्षा ग्रहण की है । आनंदीबेन जिस समय अध्ययन कर रहीं थी, उस समय इस स्कूल में केवल तीन ही छात्राएं थीं। ये अपने विद्यार्थी जीवन में लगातार तीन वर्षों तक एथलेटिक्स (खेल कूद) में जिला स्तर की चैंपियन रही हैं।1960 में जब इन्होंने बीएससी करने के उद्देश्य से एमजी पांचाल साइंस कॉलेज में प्रवेश लिया था तो ये पूरे कॉलेज में इकलौती छात्रा थीं। आनंदीबेन पटेल को एथलेटिक्स में उत्कृष्ट उपलब्धि के लिए “वीर बाला” पुरस्कार से सम्मानित किया गया था।

आनंदीबेन पटेल अपनी पहली नौकरी के रूप में महिला विकास गृह में शामिल हुई, जोकि महिलाओं के सुधार की दिशा में काम करती है। इस स्थान पर, उन्होंने विधवाओं को विभिन्न व्यावसायिक पाठ्यक्रम पढ़ाने का कार्य किया।

आनंदीबेन पटेल ने 26 मई 1962 को माफतभाई पटेल से विवाह किया। इनके संजय और अनार दो बच्चे हैं। इनके पति सरसपुर आर्ट एंड कॉमर्स कॉलेज में प्रोफेसर थे। वे 1965 में अपने पति के साथ अहमदाबाद चली गई जहां इन्होंने विज्ञान में मास्टर की उपाधि प्राप्त की। वहां, उन्होंने अपने विस्तारित परिवार के सभी बच्चों को शिक्षा प्रदान करने का प्रभार संभाला।मोहिनाबा विद्यालय की प्राचार्या बनने से पूर्व, आनंदीबेन उच्च माध्यमिक में छात्रों को विज्ञान और गणित पढ़ाया करती थीं।

आनंदीबेन पटेल का राजनीतिक करियर

आनंदीबेन पटेल का राजनीति में प्रवेश करना एक दुर्घटना का परिणाम था जो 1987 में स्कूल पिकनिक के दौरान हुआ था। जब ये मोहिनाबा विद्यालय की प्राचार्य थीं, तो दो डूबने वाली लड़कियों को बचाने के लिए ये सरदार सरोवर जलाशय में कूद गईं थी इनके इस वीरता पूर्ण कार्य के लिए, इन्हें वीरता पुरस्कार से सम्मानित किया गया था। आनंदबेन पटेल के साहसिक कार्य और उनकी लोकप्रियता के कारण भाजपा के प्रमुख अधिकारी ने सुझाव दिया कि उन्हें पार्टी में शामिल होना चाहिए।1987 में पार्टी में शामिल होने पर इन्हें गुजरात राज्य में महिला मोर्चा का अध्यक्ष नियुक्त किया गया था।

आनंदीबेन ने विरामगाम जिले में बर्ड-फ्लू का प्रकोप होने पर, स्थानीय लोगों की सहायता करने के लिए वहाँ पर उन्होंने कई सप्ताह बिताए थे और इस बीमारी को रोकने के लिए कड़े कदम उठाने के लिए सरकारी अधिकारियों पर दबाव भी डाला था। यह एक राजनेता के रूप में इनका पहला उल्लेखनीय कार्य था। 1992 में ये वरिष्ठ भाजपा नेता मुरली मनोहर जोशी की गुजरात की एकता यात्रा में भी शामिल हुईं थी और इस यात्रा में शामिल होने वाली ये अकेली ही महिला सदस्य थीं।

1994 में, आनंदीबेन पटेल को गुजरात से राज्यसभा के लिए चुना गया और एक सांसद के रूप में उन्होंने उसी वर्ष चीन में बीजिंग में आयोजित चौथे विश्व महिला सम्मेलन में भारत का प्रतिनिधित्व किया था। 1998 में, पटेल ने राज्यसभा से इस्तीफा देने के बाद मंडल निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करने वाले अपने पहले विधानसभा चुनाव में चुनाव भी लड़ा। केशुभाई पटेल की सरकार में उन्हें राज्य मंत्री नियुक्त किया गया था। बाद में, उन्हें गुजरात की कैबिनेट मंत्री के रूप में शिक्षा का संविभाग दिया गया था। शिक्षा से संबंधित चिंताओं को दूर करने के लिए, आनंदीबेन पटेल ने शिक्षा मंत्री के रुप में अपने पहले कार्यकाल में 'लोक दरबार' की शुरुआत की

आनंदबेन पटेल ही वह मंत्री हैं जिन्होंने स्कूलों में नामांकन बढ़ाने के उद्देश्य से शिक्षा विभाग के प्रमुख कार्यक्रम “शाला प्रवेशोत्सव” की शुरुआत की है। इस कार्यक्रम ने स्कूलों में नामांकन को बढ़ावा दिया।

2002 और 2007 में, नरेंद्र मोदी के शासन में आनंदीबेन पटेल ने दोनों बार गुजरात विधानसभा चुनावों में, विधानसभा सीट से चुनाव लड़ा; वे दोनों चुनावों में विजयी हुई और अपने दूसरे कार्यकाल में कैबिनेट मंत्री के रूप में शिक्षा विभाग में पदस्थ रही और उन्हें तीसरे कार्यकाल के दौरान सड़क और भवन और राजस्व विभाग प्रदान किया गया।

किसानों के लाभ के लिए नर्मदा नहर के साथ पाटन को जोड़ना, क्षेत्र में 174 बांधों का निर्माण, शुद्ध पीने के पानी पाटन के नागरिकों को प्रदान करने के साथ सबसे बड़े जल निस्पंदन संयंत्रों में से एक का निर्माण और 700 कि.मी. से अधिक लंबी सड़क नेटवर्क का निर्माण तथा और भूमिगत जल निकासी व्यवस्था निर्वाचन क्षेत्र के साथ पटेल के दस साल के लंबे सहयोग की कुछ उल्लेखनीय उपलब्धियां थीं। आनंदबेन पटेल ने घाटलोडिया विधानसभा क्षेत्र से 2012 के विधानसभा चुनावों में चुनाव लड़ा। वह पूरे राज्य में सबसे बड़ी जीत मार्जिन 1,75,000 से भी अधिक मतों से जीती थीं।

गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी के भारत के प्रधानमंत्री के रूप में निर्वाचित होने के बाद 24 मई 2014 को आनंदीबेन पटेल ने गुजरात की 15 वीं मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ग्रहण की। इन्होंने राज्य में कानून और व्यवस्था की स्थिति को बिगाड़ने वाले आरोपों के बाद अगस्त, 2016 में अपनी पद से इस्तीफा देने की पेशकश की। भाजपा ने इनका इस्तीफा स्वीकार कर लिया। उसके बाद  आनंदीबेन मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की राज्यपाल बनाई गईं।

लेबल:

रविवार, 27 अगस्त 2023

बस्ती -तहकीकात समाचार के मंडलीय कार्यालय का उद्घाटन

तहकीकात समाचार का आज जिला मुख्यालय बस्ती में विकास भवन स्थिति मंडलीय कार्यालय का उद्घाटन हुआ । भारतीय बस्ती दैनिक समाचार पत्र के संपादक प्रदीप चंद्र पाण्डेय ने फीता काट कर कार्यालय का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि आज खुशी हो रही है कि तहकीकात समाचार ग्रामीण क्षेत्र की समस्याओं को उठाते हुए जिला मुख्यालय तक का सफर तय किया है उन्होंने कहा कि समाज के वंचित तबके की आवाज बुलंद करना ही पत्रकारिता जगत का असली मकसद होना चाहिए जिससे समाज में व्याप्त समस्याओं का समाधान हो सके एवं अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति को न्याय मिले एवं उसका हक अधिकार मिल सके । 
इस अवसर पर राष्ट्रीय लोकदल के प्रदेश महासचिव अरुणेंद्र पटेल ने टीम तहकीकात को बधाई देते हुए कहा कि तहकीकात समाचार द्वारा क्षेत्र में कई गंभीर मुद्दों पर आवाज उठाई गई है जिसकी वजह से कई क्षेत्रों में बड़े पैमाने पर बदलाव देखने को मिला है , उन्होंने कहा कि खबरों की दुनिया में तहकीकात समाचार ने ग्राउंड जीरो पर जाकर खेत , खलिहान ,किसान ,मजदूर आदि की समस्याओं को उठाने का काम किया है जिससे समाज के पिछड़े वर्ग को अपनी आवाज उठाने का माध्यम मिला है जो उनके भरोसे का प्रतीक है।

तहकीकात समाचार के संपादक सौरभ वीपी वर्मा ने कहा कि हमारी टीम पत्रकारिता के जरिये उस आंदोलन को आगे बढ़ाने की दिशा में काम कर रही है जहाँ समता ,स्वतंत्रता ,बंधुता एवं न्याय आधारित समाज की स्थापना हो सके एवं उन्होंने कहा कि आज जब कार्पोरेट घरानों की मीडिया द्वारा ज्वलंत मुद्दों पर बात नहीं की जा रही है तब निडर एवं स्वतंत्र पत्रकारों ने सोशल मीडिया के जरिये अपने -अपने क्षेत्र में खबरों की दुनिया में एक क्रांति पैदा किया है जिससे समाज की समस्याओं का समाधन हो सके जिसमें से तहकीकात समाचार एक है ।

तहकीकात समाचार के डायरेक्टर कुलदीप चौधरी एवं मैनेजिंग डायरेक्टर पीसी चौधरी ने उद्घाटन के अवसर पर उपस्थित सभी आगन्तुकों को धन्यवाद दिया।

वरिष्ठ पत्रकार कमलेन्द्र पटेल , खंड विकास अधिकारी आलोक वर्मा , प्रमुख प्रतिनिधि दुष्यन्त विक्रम सिंह , इंo शैलेश चौधरी , डॉक्टर श्रवण पटेल , डॉक्टर रंजीत वर्मा , उप निरीक्षक नरेंद्र पटेल ,उप निरीक्षक केशव देव पटेल , हेमंत पाण्डेय ,विजय प्रकाश वर्मा , राम भरत वर्मा , अखिलेश चौधरी , प्रभाकर वर्मा , मायाराम चौधरी प्रधान , अनिल चौधरी ,शिवेंद्र  चौधरी , चन्द्र शेखर चौधरी ,संतोष चौधरी , आकाश वर्मा ,बृजेश पटेल ,इंद्रेश चौधरी ,  रंजीत चौधरी प्रधान , प्रभाकर पटेल , जय प्रकाश चौधरी अनूप मिश्र , राहुल पटेल , अजीत सिंह , कृष्ण कुमार चौधरी राम प्रकाश पटेल ,अवधेश मौर्या , रजनीश पटेल ,प्रमोद कुमार ,रामजनक ने टीम तहकीकात को बधाई दिया।

इस मौके पर उदयभान चौधरी ,सुरेंद्र चौधरी, विजय यादव , अभिषेक चौधरी , ओमप्रकाश निषाद , रजनीश चौधरी , मंटू पासवान ,  आशुतोष पटेल , अनिरुद्ध चौधरी ,संदीप वर्मा ,सोनू वर्मा , राज मंगल वर्मा ,किंकर सिंह , रवि चौधरी ,अजय चौधरी , अमित कुमार , अरविंद चौधरी , राजू वर्मा  ,विक्की पाण्डेय , राम लौट मौर्य , संजय कुमार , जग्गनाथ मौर्य ,गंगा प्रसाद कनौजिया ,राम प्रकाश पटेल ,अजय चौधरी ,रवि वर्मा ,दिलीप गौतम ,गणेश चौहान ,दिनेश वर्मा ,विवेक वर्मा , संजय ,प्रमोद चौधरी , विशाल गुप्ता सौरभ शाही , शैलेंद्र चौधरी ,विनोद यादव , अवधेश चौधरी ,द्वारिका प्रसाद  ,आशीष , अभिषेक  सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।

लेबल:

शनिवार, 26 अगस्त 2023

बस्ती-समाधान दिवस में पुलिस अधीक्षक ने सुनी फरियादियों की समस्याएं ,4 मामलों का निस्तारण

कुलदीप चौधरी

बस्ती- जिले के सभी थानों में शनिवार को समाधान दिवस का आयोजन हुआ इसमें पुलिस और भूमि विवाद से जुड़े मामलों की सुनवाई हुई। पुलिस-प्रशासनिक अफसरों ने शिकायत सुनकर निस्तारण कराया। जन समस्याओं के त्वरित निस्तारण के लिए आयोजित थाना समाधान दिवस का जायजा लेने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक कृष्ण गोपाल चौधरी ने सोनहा थाना का निरीक्षण कर मौजूद फरियादियों की समस्याओं की सुनवाई करते हुए समयबद्धता के साथ गुणवत्तापरक निस्तारण कराए जाने के निर्देश दिए।
एसपी ने फरियादियों से रूबरू होकर समस्याएं सुनीं एवं समाधान दिवस पंजिका का अवलोकन कर पूर्व में निस्तारित किए गए प्रार्थना-पत्रों के निस्तारण का भी जायजा लिया। एसपी ने मौजूद अधिकारियों, कर्मचारियों को निर्देश दिया कि थाने पर आने वाले फरियादियों की समस्याओं की गंभीरता पूर्वक सुनवाई करते हुए उन्हें न्याय दिलाया जाय। 
इस मौके पर थाना समाधान दिवस में कुल 10 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुआ जिसमे 9 राजस्व विभाग से संबंधित व 0
1 पुलिस से संबंधित प्रार्थनापत्र था जिसमे राजस्व से संबंधित 4 मामले मौके पर निस्तारित किए गए 2 मामले के निस्तारण के लिए  राजस्व व पुलिस की संयुक्त टीम को भेजा गया।

इस मौके पर उपजिलाधिकारी आशुतोष तिवारी,नायब तहसीलदार भानपुर कृष्णमोहन यादव,प्रभारी निरीक्षक शैलेश कुमार सिंह, इंस्पेक्टर दयानंद यादव,उ0नि0 इंद्रजीत पाण्डेय, उ0नि0 श्री नन्हेलाल मिश्रा, उ0नि0, अजय कुमार सिंह समेत लेखपाल सुरेंद्र यादव , शिवकमल , शंकर जी ,अरुण कुमार आदि उपस्थित रहे।

लेबल:

मंगलवार, 22 अगस्त 2023

बस्ती में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल का संभावित दौरा थाना एवं अस्पताल का लेंगी जायजा

सौरभ वीपी वर्मा
तहकीकात समाचार

उत्तर प्रदेश के राज्यपाल आनंदी बेन पटेल का 4 सितंबर को बस्ती में संभावित दौरा है । इस दौरान राज्यपाल महोदया जनपद के सोनहा थाना का भ्रमण कर सकती हैं वहीं किसी निजी अस्पताल में शामिल होने के साथ सल्टौआ विकास खण्ड के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सल्टौआ ( अमरौली शुमाली ) का निरीक्षण कर सकती हैं । साथ ही राज्यपाल महोदया सरकार की कई महत्वाकांक्षी योजनाओं का जायजा लेते हुए कुछ लाभार्थियों से मुलाकात कर सकती हैं ।
बस्ती जनपद के इस दौरे में राज्यपाल आनंदी बेन पटेल द्वारा बाढ़ ,सूखा , अंत्योदय लाभार्थियों ,आवास , स्वच्छ भारत मिशन , महिला समूह ,स्वास्थ्य , शिक्षा ,पोलियो ,टीबी से ग्रसित लोगों ,मनरेगा योजना , वृद्धा आश्रम ,आंगनबाड़ी , जिला कारागार में में बंद कैदियों , पुलिस -प्रशासन समेत कई बिंदुओं पर जायजा ले सकती हैं ,एंव जनपद के शीर्ष अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक भी कर करेंगी

 सुरक्षा दल के प्रमुख पवन पाण्डेय द्वारा जिला अधिकारी बस्ती को कार्यक्रम की जानकारी देते हुए उससे सम्बंधित सूचनाएं मांगी है । जिसको देखते हुए जिले में तैयारियों की हलचल तेज हो गया है।


 

लेबल:

रविवार, 20 अगस्त 2023

यूपी में दिल दहला देने वाली वारदात ,पांच साल के बच्चे को शख्स ने पटककर मार डाला

उत्तर प्रदेश के मथुरा में दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है. यहां साधु के वेश में आए एक व्यक्ति ने घर के बाहर खेल रहे बच्चे को पटककर मार डाला. लोगों ने देखा तो दौड़कर आरोपी को पकड़ लिया और जमकर पीटा. सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जायजा लिया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है.

जानकारी के अनुसार, यह घटना गोवर्धन इलाके में राधा कुंड के पास की है. एक साधु के वेश में आए व्यक्ति ने घर के बाहर खेल रहे पांच साल के बच्चे को पैर पकड़कर जमीन पर पटक दिया. इससे बच्चे की दर्दनाक मौत हो गई. यह घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है. लोगों ने जब देखा तो तुरंत आरोपी को पकड़ लिया और जमकर पिटाई कर दी. इससे आरोपी घायल हो गया. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और घटना का जायजा लिया.

दरअसल, मथुरा के गोवर्धन इलाके के राधाकुंड सामुदायिक केंद्र के पास एक पांच वर्षीय बच्चा अपने घर के बाहर खेल रहा था. उसी दौरान एक साधु के वेश में व्यक्ति वहां पहुंचा. उसने बच्चे को उठाया और उसके दोनों पैर पकड़कर जोर से जमीन पर पटक दिया, इससे बच्चे की मौत हो गई. इस घटना से पूरे इलाके में भारी आक्रोश है. गुस्साए लोगों ने बच्चे के शव को रखकर प्रदर्शन किया. स्थानीय लोगों और बच्चे के परिजनों ने आरोपी के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की मांग की.

इंस्पेक्टर ओमहरि बाजपेई ने बताया कि शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है। उसके पिता की ओर से आरोपी ओमप्रकाश के खिलाफ तहरीर दी गई है। मामले में हत्या का मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। इस वारदात के पीछे का कोई कारण अभी स्पष्ट नहीं हो सका है।

लेबल:

शनिवार, 19 अगस्त 2023

ब्लॉक प्रमुख यशकांत सिंह सर्वसम्मति से चुने गए बस्ती मंडल का अध्यक्ष

बस्ती-आज बस्ती मंडल के ब्लॉक प्रमुख को लेकर प्रमुख संघ की बैठक होटल प्रकाश में आयोजित की गई बैठक में जनपद बस्ती प्रमुख संघ के अध्यक्ष यशकांत सिंह ने जिलाध्यक्ष प्रमुख संघ सिद्धार्थनगर लवकुश ओझा, जिलाध्यक्ष संत कबीरनगर राम मिलन यादव का माल्यार्पण कर स्वागत किया। 
बैठक में क्षेत्र पंचायतों के अधिकार तथा क्षेत्र पंचायतों में आ रही समस्यों पर विस्तृत चर्चा हुई इस मौके पर उपस्थिति सभी लोगों ने अपने -अपने सुझावों से अवगत कराया। 

 इस अवसर पर रामनगर ब्लॉक प्रमुख यशकांत सिंह ने कहा कि शासन की मंशा के अनुरूप गौ आश्रय स्थलों को और सुदृण किया जाएगा,अमृत सरोवरों के निर्माण और उनके सुंदरीकरण को और तेजी से आगे बढ़ाया जाएगा,मेरा माटी मेरा देश कार्यक्रम के माध्यम से माननीय प्रधानमंत्री जी की जो मंशा है उस के अनुरूप शहीदों के ग्रामसभाओं को सुंदर और सुसज्जित किया जाएगा एवं सरकार के मूल मंत्र सबका साथ,सबका विकास ,सबका विश्वास को आत्मसात करते हुए सभी ग्राम सभाओं का सम्यक विकास किया जाएगा ।

बैठक में ये भी तय हुआ की तीनों जिलों का एक प्रतिनिधि मंडल मुख्यमंत्री एवं उपमुख्यमंत्री से भेंट कर क्षेत्र पंचायत में व्याप्त समस्याओं से अवगत कराया जायेगा।

बैठक में जिलाध्यक्ष प्रमुख संघ सिद्धार्थनगर लवकुश ओझा के प्रस्ताव पर  एवं प्रमुख संघ जिलाध्यक्ष संतकबीरनगर राम मिलन यादव के अनुमोदन पर यशकांत सिंह को बस्ती मंडल का प्रमुख संघ का अध्यक्ष सर्वसम्मति से चुना गया 

बैठक में बस्ती जनपद के प्रमुख जटाशंकर शुक्ला ,रघुनाथ सिंह ,श्री राकेश श्रीवास्तव , अभिषेक कुमार ,शैलेंद्र दुबे , राजेश  ,संतकबीरनगर से योगेन्द्र प्रताप सिंह एवं नित्यानंद समेत आदि लोग उपस्थित रहे ।

लेबल:

गुरुवार, 17 अगस्त 2023

जिलाधिकारी बस्ती प्रियंका निरंजन का बड़ा फैसला , निर्वाचित सदस्यों को पद से हटाया ।

सौरभ वीपी वर्मा
तहकीकात समाचार
बस्ती- जिला अधिकारी प्रियंका नीरज ने ठोस फैसला लेते हुए अपने पॉवर के अधिकारों से उन सभी 11 सदस्यों को पद से हटा दिया है जिन्होंने निर्वाचित प्रधान का अभी तक सपथ ग्रहण तक नही होने दिया था , प्रशासनिक अधिकारियों के लंबी बात चीत और वार्ता के बाद भी सदस्यों ने ग्राम समितियों का गठन नही होने दिया जिसके बाद शासन को अवगत कराते हुए जिला अधिकारी प्रियंका निरंजन ने  सभी 11 सदस्यों को पदमुक्त कर दिया ,अब वहां 11 सदस्यों के चुनाव कराए जाएंगे। ।
           (जन सुनवाई करतीं जिलाधिकारी बस्ती)
 बता दें कि सल्टौआ विकास खंड के बंगरिया ग्राम पंचायत में निर्वाचित सदस्यों द्वारा विरोध करने की वजह से अभी तक ग्राम पंचायत का गठन नही हो सका था , जिसको लेकर प्रधान पद के निर्वाचित उम्मीदवार रामफेर ने जिलाधिकारी से लेकर शासन तक शिकायत किया था , आला अधिकारियों के बैठक और वार्ता के बाद अपने शक्तियों का प्रयोग करते हुए जिलाधिकारी ने सभी सदस्यों को " पदच्युत "कर दिया है ।

लेबल:

मंगलवार, 15 अगस्त 2023

स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर दुष्यन्त विक्रम सिंह की अध्यक्षता में भव्य कार्यक्रम का आयोजन

सौरभ वीपी वर्मा

बस्ती- आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर ब्लॉक प्रमुख गीता देवी एवं प्रमुख प्रतिनिधि दुष्यन्त विक्रम सिंह ने विकास खण्ड परिसर में स्थिति क्रांतिकारियों के स्तंभ पर माल्यार्पण  किया । इस मौके पर हर घर तिरंगा कार्यक्रम में ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि सल्टौआ दुष्यन्त विक्रम सिंह के नेतृत्व में भव्य आयोजन कर तिरंगा यात्रा निकाला गया ।
माल्यार्पण एवं तिरंगा यात्रा के बाद  ग्राम पंचायत चौकवा के लेदवा गांव में ध्वजारोहण कार्यक्रम आयोजित हुआ  ,कार्यक्रम की अध्यक्षता दुष्यन्त विकम्र सिंह ने किया ।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री डॉo संजय निषाद ने कहा जब तालाब ,नदी ,पोखरा सब सूख रहा था तब समझ लीजिए कि हमारे संसाधन सूख रहे थे ,उन्होंने कहा कि आज सरकार द्वारा अमृत सरोवर का निर्माण करवाया जा रहा है ताकि जल संरक्षण को मजबूती मिल सके। 
ध्वजारोहण कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सांसद हरीश  द्विवेदी ने कहा कि 15 अगस्त का यह इतिहासिक दिन गर्व का दिन है आज ही के दिन हमारा देश अंग्रेजी हुकूमत से आजाद हुआ था इस अवसर पर बस्ती और देश के उन सभी क्रांतिकारी वीर सपूतों को नमन है जिन्होंने देश की आजादी में अपनी सहादत दिया और जिनकी वजह से हम लोग आज उन्हें याद कर रहे हैं।

जिला पंचायत अध्यक्ष संजय चौधरी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि ऐसे अवसर पर हम सबकी जिम्मेदारी है कि हम वृक्षारोपण करें ,पानी को बचाये ,प्लास्टिक का प्रयोग बंद करें ताकि हम अपने वातावरण को शुद्ध कर सकें । उन्होंने कार्यक्रम के माध्यम से उपस्थित सभी लोगों को वृक्षारोपण पर जोर देने को कहा।

हरैया के विधायक अजय सिंह ने कहा की ऐसे मौके पर हमें उन वीर सपूतों को याद करने का मौका मिलता है जिन्होंने आजादी की लड़ाई में अपना प्राण न्योछावर कर दिया । 

कार्यक्रम को जिला अधिकारी बस्ती प्रियंका निरंजन ने भी संबोधित किया  , इस मौके पर उन्होंने कहा कि समाज के अंतिम व्यक्ति के कल्याण से ही लोकतांत्रिक व्यवस्था को मजबूती मिलती है ,उन्होंने कहा कि यहां उपस्थित लोगों का योगदान उतना ही महत्वपूर्ण है जितना की बॉर्डर पर सिपाही की भूमिका है । जिलाधिकारी ने कहा कि हर व्यक्ति की अपनी जिम्मेदारी और भागीदारी है सबके कर्तव्यों से ही देश का निर्माण संभव है । उन्होंने सरकार द्वारा चलाई गई महत्वाकांक्षी योजनाओं के बारे में लोगों को बताया एवं वृक्षारोपण करने , अपने आसपास स्वच्छता रखने , स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों ,एनएम ,आशा आदि को गांव गांव जाकर अपने जिम्मेदारियों का निर्वहन करने की अपील किया।

अंत में कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे दुष्यंत विक्रम सिंह ने उपस्थित सभी लोगों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि क्षेत्र पंचायत सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं को लागू करने में सबसे आगे चल रहा है । उन्होंने ध्वजारोहण कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों को धन्यवाद दिया एवं आजादी की लड़ाई में हिस्सा लेने वाले क्रांतिकारियों को नमन किया ।

इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी बस्ती राजेश प्रजापति , अधिशासी अभियंता नहर विभाग राकेश कुमार गौतम , उप जिलाधिकारी भानपुर आशुतोष तिवारी , डॉक्टर पीके शुक्ला , गिरजेश चौधरी , नितेश शर्मा ,रमाकान्त पाण्डेय ,विकास शर्मा पप्पू सिंह , संतोष चौधरी ,भरत चौधरी , रामपाल चौधरी , राधेश्याम यादव ,अमित सिंह , राजेश पाल चौधरी , सौरभ पद्माकर ,बब्बन पाण्डेय ।


लेबल:

मेरी माटी मेरा देश अभियान , महुआ डाबर को नहीं मिला सम्मान, पढ़िए बस्ती की सच्ची कहानी

बस्ती : आजादी का अमृत महोत्सव के अन्तर्गत मेरी माटी मेरा देश अभियान अगर वास्तव में देश की स्वतंत्रता और प्रगति के लिए ये अभियान है तो भारत की मिट्टी और शौर्य के एकीकरण को यह दर्शाता है कि यह कार्यक्रम अपनी मिट्टी से जुड़ने, अपने नायकों का सम्मान करने और इस तरह अपने मन में राष्ट्रीय गौरव की भावना भरने का कार्यक्रम है ,जिसके माध्यम से निश्चित रूप से भावी पीढ़ियों को भारत की पोषित विरासत की रक्षा के लिए प्रेरित करेगा।
पिरई खां के वंशज असलम खान उनकी पत्नी और बेटा और पौत्र

उत्तर प्रदेश के बस्ती जनपद के महुआ डाबर में देश को आजादी दिलाने के लिए क्रांतिवीर पिरई खां के नेतृत्व में उनके गुरिल्ला साथियों ने लाठी-डंडे, तलवार, फरसा, भाला, किर्च आदि लेकर मनोरमा नदी पार कर रहे दमनकारी अंग्रेज अफसरों पर 10 जून, 1857 को धावा बोल दिया गया। जिसमें लेफ्टिनेंट लिंडसे, लेफ्टिनेंट थामस, लेफ्टिनेंट इंगलिश, लेफ्टिनेंट रिची, लेफ्टिनेंट काकल और सार्जेंट एडवर्ड की मौके पर मारे गए। तोपची सार्जेंट बुशर जान बचाकर भागने में सफल रहा। उसने ही घटना की जानकारी वरिष्ठ अफसरों को दी। इतनी बड़ी क्रांतिकारी घटना से ब्रिटिश सरकार हिल गई थी।
क्रांतिवीर पिरई खां के वंशज आदिल खान अपने लड़ाका पुरखों के बारे में बताते हुए

महुआ डाबर में क्रांतिकारियों के एक्शन से डरी कंपनीराज के कारिंदो द्वारा 20 जून, 1857 को पूरे जिले में मार्शल ला लागू कर दिया गया था। 3 जुलाई, 1857 को बस्ती के कलेक्टर पेपे विलियम्स ने घुड़सवार फौजों की मदद से महुआ डाबर गांव को घेरवा लिया ,घर-बार, खेती-बारी, रोजी-रोजगार सब आग के हवाले कर तहस-नहस कर दिया। महुआ डाबर का नामो निशान मिटवा कर ‘गैरचिरागी’ घोषित कर दिया। यहां पर अंग्रेजों के चंगुल में आए निवासियों के सिर कलम कर दिए गए। इनके शवों के टुकड़े-टुकड़े करके दूर ले जाकर फेंक दिया गया। इतना ही नहीं अंग्रेज अफसरों की हत्या के अपराध में सेनानायक पिरई खां का भेद जानने के लिए गुलाम खान, गुलजार खान पठान, नेहाल खान पठान, घीसा खान पठान व बदलू खान पठान आदि क्रांतिकारियों को 18 फरवरी, 1858 सरेआम फांसी दे दी गई।

 स्वतंत्रता संग्राम की सबसे बड़ी घटना पर जहां पुरात्व विभाग ने महुआ डाबर की खुदाई की वहीं आजाद भारत में आजादी के इतने वर्षों बाद भी समाज एवं सरकारों ने महुआ डाबर में एक अदद स्मारक का निर्माण भी नहीं करा सकी।

आज जब पूरे देश में सरकार आजादी के अमृत महोत्सव का उत्सव मना रही है तब उत्तर प्रदेश के बस्ती जनपद के महुआ डाबर की उपेक्षा हास्यप्रद है। 

सरकार के इस अभियान के बीच अमृत महोत्सव और मेरी माटी मेरा देश मुहिम के जरिए क्रांति स्थल महुआ डाबर के लोगों ने मांग की है कि महुआ डाबर क्रांति के महानायकों की स्मृति में बस्ती जनपद में एक भव्य गेट का निर्माण किया जाए , आजादी योद्धाओं की याद में महुआ डाबर में एक गौरवमयी स्मारक, वाचनालय, संग्रहालय, सभागार का निर्माण किया जाए ,आजादी आंदोलन की इस अनोखी घटना महुआ डाबर जन विद्रोह की गौरवशाली विरासत को पाठ्यक्रम में शामिल किया जाए ,महुआ डाबर में क्रांतिवीर पिरई खां की प्रतिमा लगाई जाए एवं महुआ डाबर को राष्ट्रीय पर्यटन मानचित्र से जोड़ा जाए।

लेबल:

रविवार, 13 अगस्त 2023

बस्ती- अपना दल एस ने मनाया कैबिनेट मंत्री आशीष पटेल का जन्मदिन

बस्ती- अपना दल एस जिला कार्यकारिणी द्वारा प्रधान शिवेंद्र चौधरी के नेतृत्व में पार्टी कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष कैबिनेट मंत्री आशीष पटेल का जन्मदिन विकास भवन स्थिति कार्यालय पर पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं के साथ केक काटकर धूमधाम से मनाया गया।
 
इस अवसर पर पार्टी पदाधिकारी एवं प्रधान संतोष चौधरी ने कहा कि हम सबके नेता केबिनेट मंत्री आशीष पटेल के जन्मदिन के अवसर पर निर्णय लिया गया है कि सदस्यता अभियान चला कर पार्टी को बस्ती जनपद में मजबूत स्थिति में लाना है ।
रामनयन पटेल ,चन्द्रशेखर चौधरी , महिपाल पटेल ने अपने विचार रखते हुए कहा कि पार्टी को मजबूत स्थिति में लाने के लिए हर ब्लाक में सदस्यता अभियान चलाया जाएगा एवं पार्टी का विस्तार किया जाएगा ।

इस अवसर पर राजकुमार , सत्यप्रकाश चौधरी , कृष्णकुमार उर्फ झब्बू चौधरी ,शिवकुमार पटेल ,राना चौधरी , संजय चौधरी ,दीपक गोस्वामी ,अरुण पटेल ,प्रदीप ,आकाश वर्मा समेत दर्जनों लोग मौजूद रहे।

लेबल:

सोमवार, 7 अगस्त 2023

अयोध्या-अर्जक संघ का जन जागृति सम्मेलन संपन्न ,पाखंड एवं अंधविश्वास को खत्म करने की हुई बात

अयोध्या-अर्जक संघ की विचारधारा ही देश में खुशी सुख समृद्धि ला सकती है ‌‍‌उक्त विचार कार्यक्रम के मुख्य अतिथि  रघुनाथ पटेल पूर्व जिला अध्यक्ष अर्जक संघ बस्ती ने जन जागृति सम्मेलन में व्यक्त किया। उन्होंने कहा की अर्जक संघ चारों क्षेत्रों में एक साथ पूरे सिस्टम को सुधारना चाहता है अब इसमें पढ़ें लिखे नौजवानों की आवश्यकता है । श्री रघुनाथ पटेल ने कहा कि आज पूरे देश में जब अंधविश्वास, पाखंड एवं आडंबर का विस्तार हो रहा है तब देश दुनिया के वैज्ञानिक अंतरिक्ष पर परचम लहरा रहे हैं । अब यह सोचने की जरूरत है की इन ढकोसलाओं से बाहर निकलकर देश के युवा देश के निर्माण में सकारात्मक पहलुओं पर ध्यान दें ताकि देश का विकास एवं प्रगति तेजी से आगे बढ़ सके
 कार्यक्रम की अध्यक्षता करती करते हुए ओम प्रकाश वर्मा ने कहा कि अर्जक संघ समाज से ऊंच-नीच ,छुआछूत एवं भेदभाव को खत्म करने की बात करता है , उन्होंने कहा कि समाज से मृत्यु भोज पूर्ण रूप से बंद हो इसको लेकर भी अर्जक संघ लगातार जागरूकता अभियान कार्यक्रम चला रहा है ।

यह कार्यक्रम राकेश कुमार वर्मा सहायक अध्यापक ,सदस्य अर्जक संघ जिला कमेटी निवासी कनकपुर झगरौली तहसील बीकापुर जिला अयोध्या में यश:कायी राम भवन वर्मा की स्मृति में जन जागृति सम्मेलन के माध्यम से लोगों को जागरूक करने के लिए किया गया  ।
कार्यक्रम का संचालन डॉ आर'.जे भारती एवं कार्यक्रम का उद्घाटन सी बी पटेल पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अर्जक संघ द्वारा किया गया । मुख्य वक्ता मस्तराम बौद्ध, विशिष्ट अतिथि शिव मूर्ति त्यागी, श्रीमती कमलेश यादव जिला अध्यक्ष महिला  अर्जक संघ अयोध्या, माननीय कल्पनाथ वर्मा जिला अध्यक्ष आर्थिक समिति अर्जक संघ,  क्रांति निषाद, कार्यक्रम को संबोधित करने वाले अशोक कुमार वर्मा, गुरु प्रसाद निषाद, सूर्य बली विद्यार्थी, रामकृपाल पटेल, कार्यक्रम को सफल बनाने में राकेश कुमार वर्मा, राजेश कुमार वर्मा, राजकुमार वर्मा, अजय वर्मा ,जीतराम निषाद के अथक प्रयास से कार्यक्रम सफल हुआ ।अंत में अर्जक संघ की प्रस्तावना के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया ।

लेबल:

यूपी के गोरखपुर -बस्ती मंडल में तेज बारिश का अलर्ट ,कुछ स्थानों पर वज्रपात होने की संभावना

उत्तर प्रदेश में सोमवार को गोरखपुर, संतकबीर नगर और कुशीनगर समेत करीब 8 जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है। इसी तरह कई जिलों में तेज बारिश और बिजली गिरने को लेकर भी अलर्ट जारी है। 7 अगस्त को प्रदेश के तराई इलाकों में तेज बारिश देखने को मिल सकती है। वहीं प्रदेश में अभी बारिश का क्रम जारी रहने वाला है। राजधानी लखनऊ समेत कई जिलों में रुक-रुक कर बारिश हो रही है।
7 अगस्त को पश्चिमी यूपी में कुछ स्थान पर गरज चमक के साथ बारिश हो सकती है, जबकि पूर्वी उत्तर प्रदेश में अनेक स्थान पर गरज चमक के साथ बारिश होने की संभावना है। इस दौरान दोनों हिस्सों में एक दो स्थानों पर तेज बारिश और बिजली गिरने की संभावना है। यूपी मौसम विभाग के वैज्ञानिक मो. दानिश ने बताया कि सोमवार को तराई इलाको में बारिश हो सकती है।

मौसम विभाग के अनुसार, गोरखपुर, संतकबीर नगर, कुशीनगर और महाराजगंज में भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है। इसके साथ ही सिद्धार्थनगर, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच और उसके आसपास इलाकों में भी भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है। इसके अलावा सोमवार को देवरिया, बस्ती, गोंडा, लखीमपुर खीरी और सीतापुर जिले में तेज बारिश होने की उम्मीद है। वहीं बाराबंकी, पीलीभीत और आसपास इलाकों में भी भारी वर्षा होने की संभावना है।

वहीं आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संत कबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर और महाराजगंज में बादल गरजने के साथ ही बिजली गिरने की भी संभावना है। इसके साथ ही सिद्धार्थनगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, लखनऊ, बाराबंकी, सुल्तानपुर, अयोध्या, अंबेडकर नगर, मुरादाबाद, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर और आसपास इलाकों में मेघ गर्जन के साथ वज्रपात होने की संभावना है।

8 अगस्त को पश्चिमी यूपी में कुछ स्थान और पूर्वी यूपी में अनेक स्थान पर गरज चमक के साथ बारिश हो सकती है। इस दिन पश्चिमी यूपी में एक दो स्थान पर तेज बारिश और बिजली गिरने की संभावना है, जबकि पूर्वी यूपी में एक-दो स्थान पर बारिश होने के साथ ही बिजली गिरने की भी उम्मीद है। 9 अगस्त को भी पश्चिमी यूपी में कुछ स्थान पर और पूर्वी यूपी में अनेक स्थान पर बारिश हो सकती है। वहीं 10, 11 और 12 अगस्त को पश्चिमी और पूर्वी यूपी में कुछ स्थानों पर गरज चमक के साथ बारिश हो सकती है, इस दौरान कही भी चेतावनी नहीं है


लेबल:

रविवार, 6 अगस्त 2023

राष्ट्रीय अध्यक्ष की मौजूदगी में बस्ती के दर्जनों प्रधान समेत सैकड़ो लोग अपना दल में शामिल

कुलदीप चौधरी

अपना दल (एस) की राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय वाणिज्य व उद्योग राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल ने पार्टी के संस्थापक डॉ. सोनेलाल पटेल की कर्मभूमि कानपुर से लोकसभा चुनाव के मद्देनजर संगठन की ताकत को बढ़ाने का आह्वान किया। राष्ट्रीय पदाधिकारियों के साथ बैठक कर पार्टी के कील कांटों को दुरुस्त करने का निर्देश दिया। इस अवसर पर सपा, बसपा, अपना दल कमेरवादी सहित विभिन्न दलों के दो दर्जन से ज्यादा नेताओं समेत करीब डेढ़ दर्जन प्रधान अपना दल की सदस्यता ग्रहण की। 
कानपुर के किदवई नगर में बस्ती जनपद के सल्टौआ विकास खंड के करीब डेढ़ दर्जन प्रधान पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल के समक्ष उपस्थित होकर पार्टी में शामिल हुए जिन लोगों ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की है उनमें प्रधान चन्द्र शेखर चौधरी ,शिवेंद्र चौधरी , राजकुमार शर्मा , संतोष चौधरी , कृष्ण कुमार चौधरी उर्फ झब्बू चौधरी ,आकाश वर्मा , रामपाल चौधरी , जय प्रकाश चौधरी ,संजय चौधरी , रामतौल चौधरी , अर्जुन चौधरी , राजपाल चौधरी , सत्य प्रकाश चौधरी , डॉक्टर जगराम निषाद आदि लोग शामिल थे।
मुख्यमंत्री पुरस्कार से सम्मानित ग्राम प्रधान शिवेंद्र चौधरी ने कहा कि पार्टी की सदस्यता लेने के बाद सभी प्रधान द्वारा जिला मुख्यालय स्थित पार्टी कार्यालय पर बैठक की जाएगी एवं कार्यकारिणी का गठन किया जाएगा ।

इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने कहा कि टीम बनाकर सभी पदाधिकारी प्रदेश का दौरा करें एवं संगठन को और मजबूत बनायें एवं लोकसभा चुनाव में एनडीए के यूपी में मिशन-80 के लक्ष्य को पूरा करने में अपना दल की ताकत का एहसास कराएं।


लेबल:

मंगलवार, 1 अगस्त 2023

बस्ती के राजनीति में हलचल 2 दर्जन प्रधान अपना दल में शामिल

लखनऊ- बस्ती की राजनीति में आज बड़ी हलचल हुई जिसमें सल्टौआ विकास खण्ड के करीब 2 दर्जन प्रधान अपना में शामिल हो गए ।  सल्टौआ विकास खण्ड के प्रधान चन्द्र शेखर चौधरी ,शिवेंद्र चौधरी , राजकुमार शर्मा , संतोष चौधरी , कृष्ण कुमार चौधरी उर्फ झब्बू चौधरी ,आकाश वर्मा , रामपाल चौधरी , जय प्रकाश चौधरी ,संजय चौधरी , रामतौल चौधरी , अर्जुन चौधरी , राजपाल चौधरी , सत्य प्रकाश चौधरी , डॉक्टर जगराम निषाद ने सदस्यता ।
प्रधानों ने पार्टी कार्यालय लखनऊ में कैबिनेट मंत्री आशीष पटेल से मुलाकात की और लंबी चर्चा के बाद अपना दल में शामिल हो गए । आशीष पटेल ने कहा कि सभी लोगों को जल्द ही राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल के साथ बैठक करवाएंगे एवं विधिवत तरीके से सदस्यता ग्रहण करवाया जाएगा ।

इस मौके पर सुखराम पटेल ,महिपाल पटेल रामनयन पटेल शिवकुमार चौधरी ,विजय कुमार पटेल समेत दर्जनों लोग मौजूद थे ।

लेबल: