सौरभ वीपी वर्मा
तहकीकात समाचार
उत्तर प्रदेश के राज्यपाल आनंदी बेन पटेल का 4 सितंबर को बस्ती में संभावित दौरा है । इस दौरान राज्यपाल महोदया जनपद के सोनहा थाना का भ्रमण कर सकती हैं वहीं किसी निजी अस्पताल में शामिल होने के साथ सल्टौआ विकास खण्ड के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सल्टौआ ( अमरौली शुमाली ) का निरीक्षण कर सकती हैं । साथ ही राज्यपाल महोदया सरकार की कई महत्वाकांक्षी योजनाओं का जायजा लेते हुए कुछ लाभार्थियों से मुलाकात कर सकती हैं ।
बस्ती जनपद के इस दौरे में राज्यपाल आनंदी बेन पटेल द्वारा बाढ़ ,सूखा , अंत्योदय लाभार्थियों ,आवास , स्वच्छ भारत मिशन , महिला समूह ,स्वास्थ्य , शिक्षा ,पोलियो ,टीबी से ग्रसित लोगों ,मनरेगा योजना , वृद्धा आश्रम ,आंगनबाड़ी , जिला कारागार में में बंद कैदियों , पुलिस -प्रशासन समेत कई बिंदुओं पर जायजा ले सकती हैं ,एंव जनपद के शीर्ष अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक भी कर करेंगी
सुरक्षा दल के प्रमुख पवन पाण्डेय द्वारा जिला अधिकारी बस्ती को कार्यक्रम की जानकारी देते हुए उससे सम्बंधित सूचनाएं मांगी है । जिसको देखते हुए जिले में तैयारियों की हलचल तेज हो गया है।