सौरभ वीपी वर्मा
तहकीकात समाचार
बस्ती- जिला अधिकारी प्रियंका नीरज ने ठोस फैसला लेते हुए अपने पॉवर के अधिकारों से उन सभी 11 सदस्यों को पद से हटा दिया है जिन्होंने निर्वाचित प्रधान का अभी तक सपथ ग्रहण तक नही होने दिया था , प्रशासनिक अधिकारियों के लंबी बात चीत और वार्ता के बाद भी सदस्यों ने ग्राम समितियों का गठन नही होने दिया जिसके बाद शासन को अवगत कराते हुए जिला अधिकारी प्रियंका निरंजन ने सभी 11 सदस्यों को पदमुक्त कर दिया ,अब वहां 11 सदस्यों के चुनाव कराए जाएंगे। ।
बता दें कि सल्टौआ विकास खंड के बंगरिया ग्राम पंचायत में निर्वाचित सदस्यों द्वारा विरोध करने की वजह से अभी तक ग्राम पंचायत का गठन नही हो सका था , जिसको लेकर प्रधान पद के निर्वाचित उम्मीदवार रामफेर ने जिलाधिकारी से लेकर शासन तक शिकायत किया था , आला अधिकारियों के बैठक और वार्ता के बाद अपने शक्तियों का प्रयोग करते हुए जिलाधिकारी ने सभी सदस्यों को " पदच्युत "कर दिया है ।