मंगलवार, 31 जनवरी 2023

वाल्टरगंज शुगर मिल चालू किये जाने की मांग को लेकर आरएलडी नेता ने सीएम को भेजा ज्ञापन

बस्ती – मंगलवार को राष्ट्रीय लोकदल के प्रदेश महासचिव अरूणेन्द्र पटेल के नेतृत्व में पार्टी नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने प्रदेश नेतृत्व के आवाहन पर जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन के माध्यम से मुख्यमंत्री को 4 सूत्रीय ज्ञापन भेजा।
मुख्यमंत्री को भेजे गए ज्ञापन में गन्ना किसानों को लाभकारी मूल्य दिये जाने, बकाया गन्ना मूल्य का भुगतान सुनिश्चित करने, आवारा पशुओं को नियंत्रित कर फसलों की बरबादी रोके जाने, वाल्टरगंज शुगर मिल को चलाये जाने की मांग की गई।

ज्ञापन देने के बाद रालोद के प्रदेश महासचिव अरूणेन्द्र पटेल ने कहा कि पार्टी द्वारा पिछले 28 दिसम्बर से किसान संदेश अभियान के माध्यम से समूचे प्रदेश में जन जागरण अभियान चलाया जा रहा है। समस्याओं के समाधान हेतु लाखों पत्र किसानों और रालोद पदाधिकारियों द्वारा भेजा जा चुका है किन्तु सरकार किसान समस्याओं के समाधान की दिशा में चुप्पी साधे हुये है।

 चेतावनी दिया कि यदि 5 फरवरी तक समस्याओं का समाधान न हुआ तो पार्टी नेतृत्व के निर्देश पर निर्णायक आन्दोलन शुरू किया जायेगा।मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपने वालों में रालोद जिलाध्यक्ष उदयभान चौधरी, क्षेत्रीय अध्यक्ष ओम प्रकाश चौधरी, मण्डल अध्यक्ष राधेश्याम चौधरी के साथ  इन्द्र बहादुर यादव, शिव कुमार गौतम, रामकृपाल चौहान, हरिशरन चौधरी, मुन्नीलाल मास्टर, प्रदीप चौधरी, प्रशान्त वर्मा के साथ ही कई पदाधिकारी एवं किसान, मजदूर शामिल रहे।

लेबल:

नागेश टॉफी नेशनल टूर्नामेंट खेलने के लिए बस्ती के संदीप का हुआ चयन ,

सौरभ वीपी वर्मा

बस्ती- बस्ती जनपद के  संदीप कुमार का चयन नागेश ट्राफी टूर्नामेंट के लिए हुआ । संदीप मूल रूप से जनपद के सल्टौआ विकास खण्ड के रमवापुर बाबू गांव के रहने वाले हैं। वह  पिछले कुछ सालों से उत्तर प्रदेश दृष्टिबाधित टीम का हिस्सा भी हैं ,इस बार उनका चयन पांचवें नागेश टॉफी नेशनल टूर्नामेंट के लिए हुआ है ।
यह टूर्नामेंट कर्नाटका के बेलगांव में आयोजित किया जा रहा है यह नागेश ट्रॉफी राष्ट्रीय दृष्टिबाधित टूर्नामेंट का पांचवां संस्करण है जिसके लिए संदीप का चयन उत्तर प्रदेश दृष्टिबाधित टीम में ऑलराउंडर के तौर पर हुआ है ।

संदीप 2022 में राज्य स्तरीय टूर्नामेंट में मैन ऑफ द सीरीज भी रह चुके हैं और कई मैच खेलें जिसमें उनका प्रदर्शन बहुत अच्छा रहा था और उसी के आधार पर इनका  चयन दृष्टिबाधित राष्ट्रीय टूर्नामेंट में हुआ है ।

नागेश ट्रॉफी नेशनल टूर्नामेंट 2023 में टी-20 में देश की 28 टीमें प्रतिभाग करेंगी जो 31 जनवरी से 10 मार्च तक 7 राज्यों में खेला जाएगा ।  संदीप ने कहा कि मेरा लक्ष्य देश के लिए खेलना है और अपने प्रदेश का नाम रोशन करना है । क्रिकेट एसोसिएशन फॉर द ब्लाइंड इन उत्तर प्रदेश की अध्यक्ष गरिमा  चौधरी ने बताया कि उत्तर प्रदेश टीम ग्रुप बी में रखा गया है उत्तर प्रदेश टीम का लीग मैच 6 फरवरी से बेलगांव कर्नाटका में प्रारंभ करेगी। टीम एक , दो फरवरी को आगरा में आयोजित कैंप में हिस्सा लेगी वहीं से बेलगांव कर्नाटका के लिए रवाना होगी

दृष्टि बाधित होने के बावजूद नहीं हारे हिम्मत और पाई सफलता

संदीप का बचपन में ही आंख खराब हो जाने की वजह से स्कूली पढ़ाई गांव के प्राइमरी स्कूल में हुआ उसके बाद इंटर की पढ़ाई करने के लिए मौसी के घर चले गए वहां से इंटर पास होने के बाद स्नातक की पढ़ाई लखनऊ से हुआ लखनऊ  में डॉ शकुंतला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय से स्पेशल B.Ed  स्पेशल M.Ed और एमएसडब्ल्यू की डिग्री हासिल करके अपने प्रतिभा का लोहा मनवाया ।

लेबल:

सोमवार, 30 जनवरी 2023

आर के शुक्ल की फिल्म 'धर्म - अधर्म' की शूटिंग आम्रपाली दुबे के साथ मिलकर करेंगे दिनेश लाल यादव "निरहुआ"

देश में इन दिनों धर्म और अधर्म को लेकर कई तरह की बहस छिड़ी हुई है। इसी बीच भाजपा के सांसद और फिल्म अभिनेता दिनेश लाल यादव निरहुआ एक बड़ी फिल्म लेकर आने वाले हैं जिसका नाम ही 'धर्म - अधर्म' है। इस फिल्म की शूटिंग आगामी 20 अप्रैल से होने वाली है। फिल्म की शूटिंग बस्ती में होनी है जिसके लिए सारी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। निरहुआ के साथ इस फिल्म में फीमेल लीड में होंगी यूट्यूब क्वीन आम्रपाली दुबे। भोजपुरी सिने गलियारे में इस जोड़ी को बड़े पर्दे की जान कहा जाता है जो एक बार फिर से एक शानदार फिल्म लेकर आने की तैयारी में हैं। 
हम आपको बता दें कि दिनेश लाल यादव निरहुआ और आम्रपाली दुबे स्टारर भोजपुरी फिल्म धर्म अधर्म का निर्माण शिवराम फिल्म इंटरटेनमेंट के बैनर तले किया जा रहा है जिसके निर्माता शिवराम है और इस फिल्म के लेखक निर्देशक आर के शुक्ला हैं। इस फिल्म की कहानी को लेकर निर्माता-निर्देशक ने कहा कि धर्म अधर्म आज के जमाने की कहानी है, जहां लोग गुमराह हो रहे हैं। यह एक बेहतरीन कांसेप्ट पर बनने वाली फिल्म है, जिसके लिए निरहुआ और आम्रपाली सबसे सटीक चॉइस है। उन्होंने बताया कि फिल्म के मुहूर्त के साथ ही गाने की रिकॉर्डिंग मुंबई में चल रही है। 
उन्होंने बताया कि फिल्म के सभी कर्णप्रिय गानों में संगीत सावन कुमार ने दिया है। फिल्म दिनेश लाल यादव निरहुआ और आम्रपाली दुबे के साथ संजय पांडेय, एहसान खान, सिंह ,बृजेश त्रिपाठी, लोटा तिवारी, बबलू पंडित, विवेक पांडेय, राकेश कुमार पांडेय, डॉ देवेंद्र कुमार, नीलम पांडेय, सूरज कुमार, सुग्रीम कुमार , मयंक दुबे, डॉ वीरेंद्र त्रिपाठी और पंकज सोनी की भूमिका में हैं। फिल्म के पीआरओ संजय भूषण पटियाला हैं। इस फिल्म में हीरालाल यादव का शानदार एक्शन देखने को मिलने वाला है। सह निर्माता सत्येंद्र सिंह ,के पि दिनेश, एक्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर राकेश कुमार भोले बाबा और कॉस्टयूम फरदीन शेख द्वारा डिजाइन किया गया है।

लेबल:

मंगलवार, 17 जनवरी 2023

एक बार फिर ठंड की चपेट में उत्तर भारत , यूपी में शीतलहर के साथ बारिश का पूर्वानुमान

जनवरी महीने के पहले सप्ताह में मौसम ने कई प्रकार का करवट लिया है ,अब एक बार फिर उत्तर भारत ठंड की चपेट में आने वाला है । मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार 18 जनवरी की सुबह तक पश्चिमी उत्तर प्रदेश के लगभग सभी जिलों में पाला पड़ सकता है। 
पश्चिमी उत्तर प्रदेश के जिलों में 18 जनवरी तक पाला पड़ सकता है और शीतलहर के भी आसार हैं। यह शीतलहर आगे चलकर प्रदेश के बांदा, प्रयागराज, सुल्तानपुर, अमेठी समेत कई दक्षिणी जिलों में भी जारी होगी। दानिश के अनुसार इसी तरह यदि मौसम बना रहा तो 22 जनवरी से प्रदेश भर में छिटपुट बारिश के आसार हैं। बूंदाबांदी की शुरुआत मध्य प्रदेश से सटे जिलों के साथ दक्षिणी उत्तर प्रदेश के जिलों में होगी। यह बारिश लगभग तीन दिनों तक रह सकती है।

सोमवार को राजधानी लखनऊ का अधिकतम तापमान 19.3 डिग्री सेल्सियस पर रहा वहीं, न्यूनतम तापमान में पांच डिग्री तक की गिरावट के साथ तापमान पांच डिग्री सेल्सियस पर रहा। मौसम के खुलने से प्रदेश के ज्यादातर जिलों में अधिकतम तापमान में बढ़ोतरी दर्ज हुई। सबसे अधिक तापमान प्रयागराज में 21.8 डिग्री और वाराणसी में 21.5 डिग्री सेल्सियस पर दर्ज हुआ। वहीं, शीतलहर ने प्रदेश भर में न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज की सबसे कम तापमान कानपुर नगर में 2.6 डिग्री सेल्सियस, फतेहपुर में 3.2 डिग्री और अयोध्या में 3.5 डिग्री सेल्सियस पर दर्ज किया गया।

मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार लखनऊ और आसपास के जिलों में मंगलवार को सुबह हल्का से मध्यम कोहरा रह सकता है। दिन के समय आसमान साफ रहेगा बर्फीली हवाओं से गलन का एहसास रह सकता है। अधिकतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान पांच डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है।

लेबल:

गुरुवार, 12 जनवरी 2023

अघोषित बिजली कटौती से ग्रामीण इलाकों में छाया अंधेरा , सिंचाई के लिए किसान परेशान

बस्ती- काफी दुख का विषय है कि जिस उत्तर प्रदेश में ऊर्जा विभाग द्वारा आये दिन नए नए अनुसंधान का हवाला देकर बिजली व्यवस्था को दुरुस्त बनाने का दावा किया जाता है वहां सबसे ज्यादा खराब ऊर्जा सप्लाई व्यवस्था से लोगों को परेशान होना पड़ रहा है।
बस्ती जनपद के भानपुर पवार हाउस के सोनहा फीडर पर इस वक्त 24 घन्टे में 5 से 7 घन्टे बिजली सप्लाई मिल रही है । विभाग द्वारा जो सप्लाई मिल रहा है वह न तो सुबह मिल रहा है न तो शाम को ।जिसकी वजह से किसान ,छात्र ,व्यापारी सभी की मुश्किलें बढ़ गई हैं।

रात्रि में 8 बजे बिजली सप्लाई दी जाती है उसके बाद रात्रि के 2 बजे सप्लाई काट दी जाती है ,उसके बाद दिन में बिना किसी शेड्यूल के 1 से 2 घन्टे बिजली और मिल जाती है । जिसकी वजह से अब लोगों में आक्रोश भर चुका है ।

 ग्रामीणों का कहना है कि इस अव्यवस्था को तत्काल सही कराई जाए एवं सुबह शाम बिजली सप्लाई के साथ कम से कम 18 घन्टे का सप्लाई सुनिश्चित की जाए । अगर ऐसा नही हो सकता है तो तो यह उन लोगों के साथ धोखा एवं छलावा है जो बिजली का कनेक्शन लेकर निर्बाध सेवा के लिए सेवा शुल्क का भुगतान कर रहे हैं ।

लेबल:

रविवार, 8 जनवरी 2023

सड़क से लेकर सदन तक मजबूती के साथ आवाज उठा रही है अपना दल -राम सिंह पटेल

बस्ती- अपना दल एस ने रविवार को गौर ब्लाक के ग्राम पंचायत कुर्दा में दल के वरिष्ठ नेता लड्डन खान की अध्यक्षता में चौपाल लगाकर के पार्टी की नीतियों  एवं कार्यक्रमों से आम जनमानस तक पहुंचाया। 
चौपाल बैठक को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष शिक्षक मंच राम सिंह पटेल ने कहा कि पिछड़ों शोषितों के हितों से जुड़ा हुआ कोई भी विषय  हमारी पार्टी के संज्ञान में आता है तो हमारे नेता व कार्यकर्ता सड़क से लेकर सदन तक मजबूती के साथ आवाज उठाने का कार्य करते हैं। 

पिछड़ा वर्ग आयोग को संवैधानिक दर्जा दिलाने, केंद्रीय,नवोदय,एवं सैनिक विद्यालयों सहित नीट की परीक्षा में पिछड़ों का आरक्षण बहाल कराने में जहां हमारी नेता अनुप्रिया पटेल ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई, वहीं अखिल भारतीय न्यायिक सेवा आयोग के गठन, पिछड़ा वर्ग कल्याण मंत्रालय, जातिगत जनगणना कराते जाने की मांग को लेकर निरंतर संघर्षरत हैं।

चौपाल बैठक का संचालन महिपाल पटेल ने किया। इस अवसर पर राष्ट्रीय सचिव राम नयन पटेल, राष्ट्रीय सचिव युवा मंच , वेद प्रकाश पटेल ,अभिमन्यु पटेल,सईद खान,संजय चौधरी,रामजीत पटेल,राजमणि पटेल,प्रमोद कुमार पाल,देव पटेल,लाल बहादुर मौर्य, दयानन्द चौरसिया,प्रमोद कुमार पाल,राज कपूर सोनी,सुनील पटेल,प्रदीप पटेल, बलराम चौधरी, शशिकांत यादव, बल्लू यादव, गुलाम हुसैन, मोहम्मद समीम,लवकुश निषाद,रमेश कुमार वर्मा, विद्यासागर, राजन, राकेश यादव, राम प्रताप पटेल आदि मौजूद रहे।

लेबल:

गुरुवार, 5 जनवरी 2023

बस्ती- निर्माणधीन बाउंड्रीवाल को रात में तोड़कर गिराया , प्रधान ने किया कप्तान से शिकायत

बस्ती- रामनगर विकासखंड के ग्राम पंचायत मझारी के राजस्व गांव छपिया में प्राथमिक विद्यालय में बन रहे बाउंड्रीवाल को रात में गांव के कुछ लोगों द्वारा दबंगई के दम पर तोड़ दिया गया जिसकी शिकायत ग्राम प्रधान इंद्रावती देवी द्वारा पुलिस अधीक्षक से की गई है ।
शिकायत में प्रधान द्वारा बताया गया कि बाउंड्रीबाल का निर्माण राजस्व कर्मियों द्वारा पैमाइश किये जाने के बाद शुरू किया गया लेकिन धर्मराज पुत्र गणपत ,बंशराज पुत्र टोहुल ,शिवपूजन पुत्र मनीराम ,गीता पत्नी धर्मराज चंपा पत्नी ज्ञानदास एवं सुन्दरमती पत्नी बंशराज के साथ कुछ अन्य लोगों द्वारा बाउंड्रीवाल को गिरा कर ध्वस्त कर दिया गया । जिससे राजस्व नुकसान हुआ है।


लेबल:

सोमवार, 2 जनवरी 2023

बस्ती- 5 करोड़ की लागत से बने अस्पताल में मोमबत्ती जलाकर हो रहा प्रसव

सौरभ वीपी वर्मा

बस्ती- स्वास्थ्य विभाग बस्ती के आलाधिकारी और स्वास्थ्य मंत्री भले ही शर्म से न झुके लेकिन जब इसकी जानकारी विश्व स्वास्थ्य संगठन ,विश्व बैंक , इंटरनेशनल मॉनेटरी फंड के शीर्ष अधिकारियों को होगी कि भारत के गांवों में स्थापित अस्पतालों में मोमबत्ती जलाकर प्रसव कराया जा रहा है तो वें  माथा तो पटक ही लेंगे ।
मामला उत्तर प्रदेश के बस्ती जनपद के सल्टौआ विकास खण्ड के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अमरौली शुमाली की है जहां पर 5 करोड़ रुपये की लागत से 30 बेड का अस्पताल बनाया गया है  । वैसे तो यह अस्पताल वर्ष 2014 में बनना शुरू हुआ था लेकिन भ्रष्टाचार एवं लापरवाही के चलते इस अस्पताल को 2019 में जनता को समर्पित किया गया लेकिन उसके बाद भी इस क्षेत्रों में रहने वाले लाखों लोगों के लिए यह दुर्भाग्य का विषय है कि आज तक अस्पताल में डॉक्टर , बिजली की व्यवस्था ,इन्वर्टर बैटरी एवं आदि आवश्यक जरूरतों की मूलभूत आवश्यकताओं की पूर्ति नही हो पाई ।

अस्पताल में प्रसव कराने पहुंचे भिरियां निवासी राजू गुप्ता ने बताया कि उनकी पत्नी का प्रसव समय नजदीक था जिन्हें लेकर हम अस्पताल पहुंचे लेकिन अस्पताल में बत्ती गुल थी और वहां टार्च एवं मोमबत्ती जलाकर उजाले की व्यवस्था बनाने का प्रयास किया गया ।

इस अव्यवस्था पर पिटाउट ग्राम पंचायत के प्रधान रविन्द्र चौधरी ने कहा कि अस्पताल में जो अव्यवस्था है उसकी वजह से यहां के लोगों को बेवजह 10 से 20 किलोमीटर मामूली इलाज एवं प्रसव कराने के लिए जाना पड़ता है उन्होंने कहा कि जिम्मेदार लोगों को तत्काल प्रभाव इस अव्यवस्था को दूर करने की जरूरत है।

इस मामले की गंभीरता को देखते हुए एडवोकेट रवि सिंह ने कहा कि यह  स्वास्थ्य विभाग की घोर लापरवाही है कि जिस अस्पताल को बनाने के लिए 5 से 6 करोड़ रुपया खर्च किया गया वहां 24 घंटे बल्ब जलने की कोई ठोस व्यवस्था के इंतजाम पर बल नहीं दिया गया , उन्होंने कहा कि  स्वास्थ्य विभाग के जिम्मेदार अधिकारियों एवं जिला प्रशासन को इस मामले की गंभीरता को लेते हुए तत्काल अस्पताल में बिजली की उपलब्धता की व्यवस्था  करनी चाहिए।

इस मामले में चिकित्सा अधिकारी आनंद मिश्रा से बात हुई तो उन्होंने बताया कि अस्पताल में बिजली की जो अव्यवस्था हुई है उसकी जानकारी आज ही हमें हुई है और इस बात की जानकारी हमने उच्चाधिकारियों को पत्र के माध्यम से अवगत करा दिया है । उन्होंने कहा कि अस्पताल में लाइट की व्यवस्था 24 घन्टे रहे उसकी व्यवस्था शीघ्र ही कर दी जाएगी ।


लेबल: