शिकायत में प्रधान द्वारा बताया गया कि बाउंड्रीबाल का निर्माण राजस्व कर्मियों द्वारा पैमाइश किये जाने के बाद शुरू किया गया लेकिन धर्मराज पुत्र गणपत ,बंशराज पुत्र टोहुल ,शिवपूजन पुत्र मनीराम ,गीता पत्नी धर्मराज चंपा पत्नी ज्ञानदास एवं सुन्दरमती पत्नी बंशराज के साथ कुछ अन्य लोगों द्वारा बाउंड्रीवाल को गिरा कर ध्वस्त कर दिया गया । जिससे राजस्व नुकसान हुआ है।
बस्ती- रामनगर विकासखंड के ग्राम पंचायत मझारी के राजस्व गांव छपिया में प्राथमिक विद्यालय में बन रहे बाउंड्रीवाल को रात में गांव के कुछ लोगों द्वारा दबंगई के दम पर तोड़ दिया गया जिसकी शिकायत ग्राम प्रधान इंद्रावती देवी द्वारा पुलिस अधीक्षक से की गई है ।