सड़क से लेकर सदन तक मजबूती के साथ आवाज उठा रही है अपना दल -राम सिंह पटेल - तहक़ीकात समाचार

ब्रेकिंग न्यूज़

Post Top Ad

Responsive Ads Here

रविवार, 8 जनवरी 2023

सड़क से लेकर सदन तक मजबूती के साथ आवाज उठा रही है अपना दल -राम सिंह पटेल

बस्ती- अपना दल एस ने रविवार को गौर ब्लाक के ग्राम पंचायत कुर्दा में दल के वरिष्ठ नेता लड्डन खान की अध्यक्षता में चौपाल लगाकर के पार्टी की नीतियों  एवं कार्यक्रमों से आम जनमानस तक पहुंचाया। 
चौपाल बैठक को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष शिक्षक मंच राम सिंह पटेल ने कहा कि पिछड़ों शोषितों के हितों से जुड़ा हुआ कोई भी विषय  हमारी पार्टी के संज्ञान में आता है तो हमारे नेता व कार्यकर्ता सड़क से लेकर सदन तक मजबूती के साथ आवाज उठाने का कार्य करते हैं। 

पिछड़ा वर्ग आयोग को संवैधानिक दर्जा दिलाने, केंद्रीय,नवोदय,एवं सैनिक विद्यालयों सहित नीट की परीक्षा में पिछड़ों का आरक्षण बहाल कराने में जहां हमारी नेता अनुप्रिया पटेल ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई, वहीं अखिल भारतीय न्यायिक सेवा आयोग के गठन, पिछड़ा वर्ग कल्याण मंत्रालय, जातिगत जनगणना कराते जाने की मांग को लेकर निरंतर संघर्षरत हैं।

चौपाल बैठक का संचालन महिपाल पटेल ने किया। इस अवसर पर राष्ट्रीय सचिव राम नयन पटेल, राष्ट्रीय सचिव युवा मंच , वेद प्रकाश पटेल ,अभिमन्यु पटेल,सईद खान,संजय चौधरी,रामजीत पटेल,राजमणि पटेल,प्रमोद कुमार पाल,देव पटेल,लाल बहादुर मौर्य, दयानन्द चौरसिया,प्रमोद कुमार पाल,राज कपूर सोनी,सुनील पटेल,प्रदीप पटेल, बलराम चौधरी, शशिकांत यादव, बल्लू यादव, गुलाम हुसैन, मोहम्मद समीम,लवकुश निषाद,रमेश कुमार वर्मा, विद्यासागर, राजन, राकेश यादव, राम प्रताप पटेल आदि मौजूद रहे।

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages