बस्ती- कार्यकर्ता सम्मेलन व सम्मान समारोह में चांदनी चौधरी ने मांगा समर्थन

बस्ती। विधानसभा क्षेत्र के अरदा में आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों के क्रम में चांदनी चौधरी के पक्ष में कार्यकर्ता सम्मेलन एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का आयोजन समाजसेवी मनोज चौधरी द्वारा किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में क्षेत्रीय कार्यकर्ता और समर्थक मौजूद रहे।
कार्यक्रम का संचालन संजय चौधरी ने किया। इस अवसर पर समाजसेवी मनोज चौधरी ने कहा कि वे नई सोच और सेवा भाव के साथ राजनीति में सक्रिय हैं। उन्होंने कहा कि बीते कई वर्षों से वे जरूरतमंद लोगों के शादी-विवाह सहित अन्य सामाजिक कार्यक्रमों में निःस्वार्थ भाव से सहयोग करते आ रहे हैं और आगे भी जनसेवा उनका प्रमुख उद्देश्य रहेगा।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए चांदनी चौधरी ने आगामी विधानसभा चुनाव में जनता से समर्थन की अपील की। उन्होंने कहा कि उनका लक्ष्य विधानसभा क्षेत्र में सकारात्मक बदलाव लाना और विकास की नई दिशा तय करना है। उन्होंने कार्यकर्ताओं से संगठित होकर जनसंपर्क मजबूत करने का आह्वान किया।

सम्मेलन में शेषनाथ चौधरी, रामगणेश चौधरी, राज आर्य, अमरीश पटेल, मोतीलाल, मनोज चौधरी, सिद्दकी सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता व क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।
और नया पुराने