रुधौली में पीडीए पंचायत में एसआईआर की समीक्षा, एकजुटता का दिया गया संदेश

बस्ती-रुधौली विधानसभा क्षेत्र के दसिया में पीडीए पंचायत का आयोजन किया गया, जिसमें प्रदेश में चल रहे एसआईआर (SIR) अभियान की विस्तार से समीक्षा की गई। यह कार्यक्रम विधायक राजेन्द्र प्रसाद चौधरी के नेतृत्व में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम का संचालन कुलदीप मौर्या (जीवन) ने किया।
पंचायत को संबोधित करते हुए विधायक राजेन्द्र प्रसाद चौधरी ने पीडीए (पिछड़ा, दलित, अल्पसंख्यक) समाज को एकजुट रहने का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि संगठन की मजबूती ही सामाजिक न्याय और अधिकारों की लड़ाई को मजबूती प्रदान कर सकती है। उन्होंने कार्यकर्ताओं से बूथ स्तर तक संगठन को मजबूत करने का आह्वान किया।
कार्यक्रम में राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य डॉ. कृष्ण भान सिंह, जिला अध्यक्ष एवं विधायक महेन्द्रनाथ यादव ने प्रदेश में चल रहे एसआईआर अभियान को लेकर विस्तार से अपनी बात रखी। वक्ताओं ने एसआईआर की भूमिका, उद्देश्य और इसके माध्यम से संगठन को जमीनी स्तर पर सशक्त करने पर जोर दिया।

इसके अलावा विधानसभा अध्यक्ष मोहम्मद उमर,फूलचन्द्र चौधरी, प्रभाकर वर्मा, रामतीर्थ यादव, जितेन्द्र यादव सहित अन्य वक्ताओं ने संगठनात्मक मजबूती और सामाजिक समरसता पर अपने विचार रखे। धीरसेन निषाद, दीनानाथ चौरसिया, अंशुल पटेल ने भी पंचायत को संबोधित किया और पीडीए की एकजुटता को समय की जरूरत बताया।

बैठक में बूथ अध्यक्ष, सेक्टर अध्यक्ष समेत विधानसभा क्षेत्र के पदाधिकारी उपस्थित रहे। वहीं उमाशंकर यादव, गिरधारी यादव, विवेक यादव, अवधेश चौधरी, प्रदीप चौधरी, अंकित पांडेय, राहुल राजभर, अनिरुद्ध चौधरी, मानिक राम चौधरी, प्रभाकर पटेल ,रामचन्द्र यादव ,द्वारिका प्रसाद सहित भारी संख्या में कार्यकर्ता और समर्थक मौजूद रहे।

कार्यक्रम के अंत में उपस्थित लोगों ने एकजुट होकर संगठन को और मजबूत करने तथा एसआईआर अभियान को जन-जन तक पहुंचाने का संकल्प लिया।
और नया पुराने