उत्तर प्रदेश राज्य के पूर्वांचल क्षेत्र में स्थित जनपद बस्ती आज अपनी स्थापना का 160वां वर्षगाँठ मना रहा है. सन् 1801 में बस्ती तहसील मुख्यालय बना और आज के ही दिन 6 मई, 1865 को अंग्रेजी सरकार द्वारा गोरखपुर जनपद से अलगकर इसे तहसील से जिले का दर्जा दिया गया था. वर्तमान जिला बहुत पहले निर्जन और वन से ढका था लेकिन धीरे-धीरे यह क्षेत्र बसने योग्य बन गया था. वर्तमान नाम बस्ती राजा कल्हण द्वारा चयनित किया गया था, यह घटना जो शायद 16वीं सदी में हुई थी. महर्षि वशिष्ठ की तपोभूमि, पूज्य देवरहवा बाबा, आचार्य राम चन्द्र शुक्ल, सर्वेश्वर दयाल सक्सेना, डा. लक्ष्मी नारायण लाल, लक्ष्मीकांत वर्मा, प्रख्यात चित्रकार प्रो० रामचंद्र शुक्ला की जन्म भूमि, राजा उदय प्रताप नारायण सिंह, रानी तलाशि कुँवरि, राजा जालिम सिंह, शिव गुलाम सिंह की बलिदानी धरती बस्ती का अपना गौरवशाली इतिहास रहा है.
आइये इस जनपद के बारे में सामान्य जानकारी हासिल करें -
क्षेत्रफ़ल - 2688 वर्ग किमी0
जनसंख्या - 2,464,464 (वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार)
साक्षरता - 67.22%
भाषा – हिन्दी
पोस्टल कोड - 272001(बस्ती शहर)
एस.टी.डी. (STD) कोड - 05542
समुद्र तल से उचाई -
अक्षांश - 26 ° 23 ' और 27 ° 30' उत्तर
देशांतर - 82 ° 17 ' और 83 ° 20 ' पूर्व
औसत वर्षा - 1166 मि.मी
स्थिति और सीमा -
इसका उत्तर से दक्षिण की अधिकतम लंबाई 75 किमी है. तथा पूर्व से पश्चिम में लगभग 70 किमी की चौड़ाई है. बस्ती जिला पूर्वी में नव निर्मित जिला संतकबीरनगर और पश्चिम में गोंडा के बीच स्थित है, दक्षिण में घाघरा नदी इस जिले को फैजाबाद जिला और नव निर्मित अंबेडकर नगर जिला से अलग करती है, जबकि उत्तर में सिद्धार्थ नगर जिला से घिरा है.
प्रमुख नदियाँ - कुआनों, मनोरमा, रामरेखा, आमी, कठनुइया और घाघरा.
प्राकृतिक विभाजन - जनपद को तीन प्राकृतिक भागों में विभाजित किया जाता है.
(1) - आमी व कुआनों का मैदान
(2) - कुआनों व मनोरमा का मैदान
(3) - मनोरमा व घाघरा का मैदान
लोकसभा क्षेत्र - 1 (61-बस्ती)
विधानसभा सीटें - 5 (307-हर्रैया, 308-कप्तानगंज, 309-रूधौली, 310-बस्ती सदर तथा 311- महादेवा सुरक्षित)
विकासखंड - 14 (बहादुरपुर, कुदरहा, बनकटी, दुबौलिया, कप्तानगंज, हर्रैया, विक्रमजोत, परशुरामपुर, गौर, रामनगर, सल्टौआ गोपालपुर, रूधौली, साँऊघाट और बस्ती सदर.
कुल ग्राम पंचायतें – 1185
तहसीलें - 4 (बस्ती सदर, हर्रैया, भानपुर, रूधौली)
सी0ओ0 सर्किल क्षेत्र - 4 (हर्रैया, सदर, रूधौली और कलवारी)
पुलिस स्टेशन - 17 (कोतवाली, महिला थाना, पुरानी बस्ती, मुण्डेरवा, नगर, कलवारी, लालगंज, कप्तानगंज, दुबौलिया, हर्रैया, छावनी, परशुरामपुर, गौर, पैकोलिया, सोनहा, रूधौली, और वाल्टरगंज)
नगर निकाय क्षेत्र - कुल 10
नगर पालिका परिषद - बस्ती
नगर पंचायत - हर्रैया, बभनान, कप्तानगंज, नगर बाजार, गायघाट, बनकटी, गनेशपुर, मुंडेरवा, रूधौली
चीनी मिलें - वाल्टरगंज(बंद), रूधौली, बस्ती(बंद), मुण्डेरवा
रेलवे स्टेशन - 7 (बस्ती, बभनान, गौर, टिनिच, गोविन्दनगर, ओड़वारा, मुण्डेरवा)
वन रेंज – बस्ती, हर्रैया, कप्तानगंज, रामनगर
सहकारी गन्ना विकास समिति – 7 (विक्रमजोत, बभनान, गौर, टिनिच, बस्ती, वॉल्टरगंज [गोविंद नगर], मुंडेरवा)