बस्ती- मृत्युभोज का बहिष्कार कर शोकसभा का आयोजन ,किया गया वृक्षारोपण - तहक़ीकात समाचार

ब्रेकिंग न्यूज़

Post Top Ad

Responsive Ads Here

रविवार, 11 अगस्त 2024

बस्ती- मृत्युभोज का बहिष्कार कर शोकसभा का आयोजन ,किया गया वृक्षारोपण

बस्ती- अर्जक संघ के बैनर तले आज जनपद के मूड़घाट में शोकसभा का आयोजन किया गया , यह शोकसभा  सिद्धनाथ प्रजापति की पत्नी गीता प्रजापति के निधन पर आयोजित किया गया । उनके स्मृति एवं सम्मान में आयोजित शोकसभा में उनके चित्र पर पुष्प अर्पित करने के बाद वृक्षारोपण कार्य किया गया ।
शोकसभा को संबोधित करते हुए उमेश चन्द्र वर्मा ने कहा कि अब लंबे अरसे से चले आ रहे परम्परावादी व्यवस्था को बंद करके अर्जक संघ द्वारा चलाये जा रहे मिशन को आगे बढ़ाने की जरूरत है जिसमें पीड़ित परिवार को किसी प्रकार के बोझ का सामना नही करना पड़ता है क्योंकि अर्जक संघ मृत्युभोज जैसी व्यवस्था से शोक संतप्त परिवार को बाहर निकालना चाहता है।
रजनीश पटेल ,महिपाल पटेल (माही) ,रामसुभग मौर्या ,प्रभाकर पटेल राम प्रकाश पटेल एवं विनोद चौधरी ने भी शोकसभाको संबोधित किया ।

 शोकसभा में रघुनाथ पटेल , सुखराम पटेल ,एडवोकेट रामनरेश चौधरी, राम केवल निगम , उदयभान जी , छोटेलाल , बजरंगी बाबू , गौरी शंकर , बालकृष्ण चौधरी , आरडी निषाद, रामकेश चौधरी , दिनेश चौधरी , पूजा चौधरी , जगदीश चौधरी , विनोद चौधरी , लोटन प्रसाद, मृत्युंजय चौधरी , अमरतंजय चौधरी , धैर्य पटेल , रणंजय चौधरी, रविपाल पटेल समेत परिवार और रिश्तेदार उपस्थित रहे।

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages