रिपोर्ट - राज आर्या
बस्ती / रुधौली - रुधौली तहसील क्षेत्र के अंतर्गत भरौली गांव का बड़ा मामला सामने आये हैँ जहा पर गांव कि दर्जनों महिलाएं माइक्रो फाइनेंस प्राइवेट समूह लोन कि कम्पनी के एजेंटो द्वारा दुर्व्यवहार से गांव कि महिलाएं बहुत पीड़ित हैँ ऐसे मे महिलाओ द्वारा बताया गया कि कंपनी के एजेंटो द्वारा कहा जाता हैँ कि लोन किस्त किसी भी कीमत पर जमा होने चाहिए चाहे तुम लोग अपने घर का सामान चाहे राशन, गहना, घर, ज़मीन कुछ भी बेच कर किस्त जमा करावो और तो और ये कम्पनी के लोग हम लोगों बेइज्जत भी करते हैँ इस तरह के दुर्व्यवहार से हम लोग आत्महत्या करने को मजबूर हैँ।
गाँव कि सरोज देवी, सुधा, शालू, ज्योति, प्रीती, कमलेश, गीता, संगीता, पुष्पा, वंदना, सरोज, नीता, सीमा, शिमला, गुड़िया, श्यामकली, सुन्दरी, सरिता, विद्यावती, सुनीता, कलावती, आशा देवी, नेहा, संजू, सुभावती, चंदा, शान्ति आदि महिलाओ ने बताया कि माइक्रो फाइनेंस कंपनी के एजेंट आदर्श कुमार, अटल विहारी, अंगद चौहान, विकास, दिनेश, पंकज दास, हरिशंकर, ज्ञानेंद्र दुबे, राजू, सुशील इत्यादि ऐसे दर्जनों एजेंटो द्वारा हम लोगों को पीड़ित कर दुर्व्यवहार किया जाता हैँ ऐसे मे ग्रामीण कोटा, बंधन, चेतन इंडिया, एल टी, आरबीएल, भारत, सूर्य उदय, सोनाटा, उत्कर्ष आदि माइक्रो फाइनेंस प्राइवेट कंपनी शामिल हैँ ऐसी प्राइवेट कंपनियों कि पड़ताना व दुर्व्यवहार से मीडिया के सामने अपना दर्द बया कर सरकार से न्याय कि गुहार लगायी..