सौरभ वीपी वर्मा
बस्ती- दीपावली में मिठाई के नाम पर सल्टौआ विकास खंड के सफाई कर्मचारियों से 300 रुपया प्रति व्यक्ति की वसूली की जा रही है इस बात की शिकायत खुद सफाई कर्मचारियों ने किया है ।
करीब 1 दर्जन सफाई कर्मचारियों ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि त्योहार के नाम पर प्रति व्यक्ति से 300 रुपये की वसूली की जा रही है वहीं 11 हजार रुपया हर महीना सफाई कर्मचारी चंदा की वसूली करके विभागीय अधिकारियों को देने के लिए मजबूर हैं। सल्टौआ विकास खंड के अंतर्गत करीब 259 सफाई कर्मचारियों की नियुक्ति है जो विकास खण्ड के अलग अलग ग्राम पंचायतों में कार्यरत हैं। इन सफाई कर्मचारियों से होली ,दीवाली एवं अन्य त्योहार के नाम पर वसूली होने की वजह से अंदरखाने विरोध चल रहा है । लेकिन सवाल इस बात का है कि आखिर सफाई कर्मचारियों से त्योहार और मिठाई के नाम पर वसूली कौन करवा रहा है ? 259 सफाई कर्मचारियों से वसूली गई 77700की धनराशि में कौन कौन लोग हिस्सेदारी ले रहे हैं ? क्या इसमें जिले के विभागीय आला अधिकारी भी शामिल हैं या नही इस बात की जांच होनी चाहिए।