बस्ती - अब जन्मजात कटे होंठ और कटे तालू वाले बच्चे खिलखिलाकर मुस्कुरा सकेंगे। बच्चों की इस जन्मजात विकृति को दूर करने के लिए राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम एवं हेल्थ सिटी हॉस्पिटल की ओर से जिले में निःशुल्क पंजीकरण शिविर का आयोजन किया जाएगा। यह जानकारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ आर एस दूबे ने दी। उन्होंने बताया कि शिविर का आयोजन जिले पर ही नहीं बल्कि ब्लॉकों में भी किया जाएगा।
रुधौली,भानपुर व सल्टौआ ब्लॉक के मरीजों का पंजीकरण आज दिनांक 24 अक्टूबर को सामुदायिक स्वास्थ्य के अधीक्षक सचिन चौधरी की अध्यक्षता में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भानपुर में किया गया। कैंप में कुल 24 बच्चों का निःशुल्क पंजीकरण एवं परीक्षण किया गया जिसमें 12 बच्चों को ऑपरेशन के लिए चिन्हित किया गया, चिन्हित किए गए बच्चों का संपूर्ण इलाज हेल्थ सिटी ट्रॉमा सेंटर एवं सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल गोमतीनगर लखनऊ में स्माइल ट्रेन प्रोजेक्ट डायरेक्टर डॉ वैभव खन्ना के द्वारा निःशुल्क किया जाएगा। इसी क्रम में परसरामपुर, विक्रमजोत, हर्रैया व दुबौलिया ब्लॉक के मरीजों का पंजीकरण 25 अक्टूबर को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र विक्रमजोत में किया जाएगा। कुदरहा, बनकटी,व बहादुरपुर ब्लॉक के मरीजों का पंजीकरण 26 अक्टूबर को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कुदरहा में किया जायेगा। साऊघाट, कप्तानगंज, गौर, ब्लॉक एवं बस्ती सदर व अरबन के मरीजों का पंजीकरण 28 अक्टूबर को मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय बस्ती में किया जायेगा। इसके अलावा समस्त ब्लॉक तथा शहरी क्षेत्र के छूटे हुए मरीजों का पंजीकरण 29 अक्टूबर को मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय बस्ती में किया जाएगा। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि कैम्प के दौरान पंजीकृत बच्चों का निःशुल्क ऑपरेशन एवं सम्पूर्ण इलाज लखनऊ के हेल्थ सिटी ट्रामा सेंटर एवं सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल के प्लास्टिक माइक्रोवस्कुलर कॉस्मेटिक एवं क्रेनियोफेशियल सर्जरी विभाग में किया जाएगा। स्माइल ट्रेन प्रोजेक्ट के निदेशक डा. वैभव खन्ना एवं वरिष्ठ प्लास्टिक सर्जन डॉ आदर्श कुमार हेल्थ सिटी ट्रामा सेंटर एवं सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल की सक्रिय भूमिका है। यह संस्था प्लास्टिक सर्जरी के द्वारा बच्चों के चेहरे पर मुस्कान लाने के लिए निरन्तर प्रयासरत है। इसमें हर आयु वर्ग के लोगों का इलाज पूर्णतया नि:शुल्क किया जाता है। इस प्रोजेक्ट के तहत डा. वैभव खन्ना के द्वारा अब तक 14,000 से अधिक मरीजों का निःशुल्क ऑपरेशन किया जा चुका है।
अपर मुख्य चिकित्साधिकारी एवं नोडल अधिकारी डॉ ए के चौधरी ने बताया कि हेल्थ सिटी ट्रामा सेंटर एवं सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल में संचालित स्माइल ट्रेन प्रोजेक्ट का यही वास्तविक उद्देश्य है। उन्होंने आमजन से अपील करते हुए कहा कि ऐसे बच्चे यदि आपके घर में या आसपास हैं, तो उनका पंजीकरण अवश्य कराएं और बच्चों को उनके चेहरे पर मुस्कान देने में विभाग का सहयोग करें।
अधिक जानकारी के लिए डॉ अजय कुमार, चिकित्सा अधिकारी (आरबीएसके) प्रभारी डीईआईसी मैनेजर के 7905411691, 9453446117 एवं स्माइल ट्रेन संस्था के प्रोजेक्ट अवेयरनेस असिस्टेंट नीरज कुमार शर्मा के 9565437056 व स्माइल ट्रेन प्रोजेक्ट के हेल्पलाइन नं - 9454159999 पर सम्पर्क स्थापित किया जा सकता है।