बस्ती- भानपुर तहसील क्षेत्र के छितिरगावां ग्राम पंचायत में 4 दिन से ट्रांसफार्मर खराब होने की वजह से गांव के गरीब 300 घरों में बिजली आपूर्ति ठप पड़ा हुआ है जिसकी वजह से पूरा गांव अंधेरे में डूबा हुआ है।
गांव की प्रधान राधिका चौधरी पत्नी राम प्रताप चौधरी ने जिलाधिकारी बस्ती एवं विद्युत विभाग के अधिकारियों को शिकायत पत्र देकर बताया कि छितिरगावां गांव में लगा ट्रांसफार्मर 4 दिन से जला हुआ है जिसकी शिकायत स्थानीय स्तर पर विद्युत विभाग से संबंधित अधिकारियों से की गई लेकिन जले हुए ट्रांसफार्मर को अभी तक नही बदला गया जिसकी वजह से करीब 300 उपभोक्ता भीषण गर्मी में रात्रि काटने के लिए मजबूर हैं। ग्राम प्रधान ने कहा कि गांव में अंधेरे की वजह से पूरे गांव के लोगों में आक्रोश है जिससे किसी प्रकार की अप्रिय घटना का सामना भी हो सकता है। प्रधान और ग्रामीणों ने तत्काल प्रभाव से जले हुए ट्रांसफार्मर बदलने की मांग की है।