बस्ती- अपर जिला अधिकारी प्रतिपाल सिंह चौहान एवं अधिशासी अधिकारी ऋचा सिंह के दिशा निर्देशन में स्वच्छता की ओर एक कदम बढ़ाते हुए आदर्श नगर पंचायत भानपुर बस्ती के वार्ड 06 जगदीशपुर में स्थित 5 TPD क्षमता की मटेरियल रिकवरी फैसिलिटी सेंटर और कंपोस्ट पिट , C&D वेस्ट सेंटर में सावित्री विद्या विहार भानपुर के स्कूल के छात्रों और और अध्यापकों ने पहुंच कर कूड़ा निस्तारण की विस्तृत जानकारी नगर पंचायत भानपुर द्वारा प्रदान की गई । छात्रों ने मटेरियल रिकवरी फैसिलिटी(MRF) सेंटर पर लगे मशीनों वेलिंग मशीन , फटका मशीन, क्रसिंग मशीन, कन्वेयर बेल्ट मशीन आदि को देखा और उनके बारे में विस्तृत जानकारी प्राप्त की |
आदर्श नगर पंचायत भानपुर के आकांक्षी नगर योजना के CM Fellow शिवकुमार यादव, अविनाश मिश्र, रवि प्रताप सिंह,बिरेन्द्र कुमार, नीतीश कुमार ,अनिल पांडेय एवं स्वच्छता कर्मचारियों द्वारा छात्रों को बताया गया कि
सामग्री पुनप्राप्ति सुविधा (MRF)जिसे कभी-कभी सामग्री पुनप्राप्ति सुविधा भी कहा जाता है एक संयंत्र है जो अंतिम खरीदारों को बेचने के लिए एकल धारा पुनर्चक्रण सामग्री को अलग करता है और तैयार करता है।
कंपोस्ट पिट प्लांट मे खाद बनाने की प्रणाली मे घरों से निकलने वाले गीले कूड़े जैसे सब्जी के छिलके ,फलों के छिलके,सड़ी सब्जियां, बचा हुआ खाना आदि से प्राकृतिक अपघटन के माध्यम से खाद तैयार की जाती है l
छात्रों एवं स्वच्छता ब्रांड अम्बेसडर बृजेन्द्र प्रताप सिंह द्वारा शपथ लिया गया कि नगर पंचायत भानपुर को स्वच्छ बनाने के लिए हम सभी कि भागेदारी महत्वपूर्ण है जिसे हम अपने जीवन मे पालन करेंगे l