बस्ती- कोटेदार पर घटतौली का आरोप, ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री से की शिकायत

बस्ती। बनकटी विकासखण्ड के ग्राम पंचायत धौरहरा गोचना के ग्रामीणों ने गांव के कोटेदार राजमन पाण्डेय पुत्र अछैवर पाण्डेय पर गंभीर अनियमितताओं और घटतौली का आरोप लगाते हुए मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

                   फोटो- हरिशंकर पाण्डेय

ग्राम प्रधान प्रतिनिधि हरिशंकर पाण्डेय ने बताया कि पूर्व में भी कोटेदार की मनमानी को लेकर जिम्मेदार अधिकारियों से शिकायत की गई थी, लेकिन कार्रवाई न होने से उसका मनोबल और बढ़ गया है।

ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि कोटेदार उपभोक्ताओं से अंगूठा लगवाने के बाद कई-कई दिन तक राशन वितरण में देरी करता है। इतना ही नहीं, निर्धारित मात्रा से कम खाद्यान्न उपलब्ध कराता है। जब कोई ग्रामीण आपत्ति जताता है तो वह दबंगई भरे अंदाज में कहता है— “मैं इसी तरह राशन दूँगा, मेरा कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता, जहाँ शिकायत करना हो कर लो।”

ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री से पूरे मामले की निष्पक्ष जांच कराकर दोषी कोटेदार का लाइसेंस निरस्त करने और किसी पात्र व्यक्ति को कोटे की दुकान का दायित्व सौंपने की मांग की है। साथ ही दोषी के खिलाफ आवश्यक वस्तु अधिनियम के अंतर्गत कठोर कार्रवाई की गुहार लगाई है, ताकि भविष्य में कोई भी कोटेदार गरीब उपभोक्ताओं का शोषण करने का दुस्साहस न कर सके।

और नया पुराने