बस्ती। जनपद में यूरिया खाद की किल्लत से परेशान किसानों की समस्या को देखते हुए रुधौली विधानसभा के विधायक राजेंद्र प्रसाद चौधरी ने सोमवार को संयुक्त निदेशक कृषि विभाग, बस्ती से भेंट की। उन्होंने जनपद में यूरिया खाद की पर्याप्त आपूर्ति सुनिश्चित करने एवं किसानों को सुव्यवस्थित ढंग से खाद वितरण कराने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा।
विधायक श्री चौधरी ने कहा कि खरीफ की फसल का समय चल रहा है और ऐसे वक्त पर खाद की कमी किसानों के सामने गंभीर संकट खड़ा कर रही है। समितियों और दुकानों पर किसानों को धक्कामुक्की करनी पड़ रही है। उन्होंने प्रशासन से मांग की कि जनपद में पर्याप्त मात्रा में खाद उपलब्ध कराई जाए तथा वितरण व्यवस्था को पारदर्शी और सुचारु बनाया जाए, ताकि किसी भी किसान को परेशान न होना पड़े।
संयुक्त निदेशक कृषि विभाग ने विधायक को आश्वस्त किया कि किसानों की समस्या का तत्काल समाधान कराया जाएगा और जनपद में खाद की आपूर्ति बढ़ाई जाएगी।