लखनऊ से बड़ी खबर : पटाखा फैक्ट्री में भीषण विस्फोट, सात की मौत, कई घायल

लखनऊ। गुडंबा थाना क्षेत्र के बेहटा गांव में रविवार को पटाखा फैक्ट्री में अचानक हुए भीषण विस्फोट ने पूरे इलाके को दहला दिया। इस हादसे में अब तक 7 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है, जबकि कई लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं। मलबे में कई लोगों के दबे होने की आशंका भी जताई जा रही है।


प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक फैक्ट्री में अचानक जोरदार धमाका हुआ और देखते ही देखते पूरी इमारत ढह गई। विस्फोट इतना जबरदस्त था कि आसपास के मकानों की दीवारें और खिड़कियां भी हिल गईं। स्थानीय लोग अपनी जान जोखिम में डालकर मलबे में फंसे लोगों को निकालने की कोशिश कर रहे हैं। मौके पर पुलिस व राहत-बचाव दल पहुंच चुके हैं और घायलों को अस्पताल भेजा जा रहा है।

गौरतलब है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पहले ही प्रदेश में अवैध पटाखा फैक्ट्रियों और देशी पटाखों के निर्माण पर रोक लगा रखी थी। बावजूद इसके बेहटा गांव में यह फैक्ट्री चलती रही, जिससे पुलिस और प्रशासन की बड़ी लापरवाही सामने आ रही है। खासकर बेहटा चौकी प्रभारी और गुडंबा थाना प्रभारी की भूमिका पर सवाल उठ रहे हैं।

स्थानीय लोगों का कहना है कि फैक्ट्री अवैध रूप से चल रही थी और पुलिस की मिलीभगत के बिना ऐसा संभव नहीं है। अब जब इतनी बड़ी जान-माल की क्षति हो चुकी है तो जिम्मेदारों पर कार्रवाई की मांग तेज हो गई है।

फिलहाल राहत कार्य जारी है और प्रशासन ने जांच के आदेश दे दिए हैं। इस दर्दनाक हादसे ने एक बार फिर कानून-व्यवस्था और प्रशासनिक निगरानी पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।

और नया पुराने