सिद्धार्थनगर- 85 वोटों से चुनाव हारने वाली रीता साढ़े चार साल बाद 5 वोटों जीतीं

सिद्धार्थनगर। जिले के वार्ड नंबर 28 में पंचायत चुनाव का नतीजा साढ़े चार साल बाद बदल गया। जिस उम्मीदवार को चार साल पहले हार माननी पड़ी थी, वही अब अदालत के आदेश पर हुई दोबारा गिनती में विजयी घोषित हो गईं। रीता देवी साढ़े चार साल बाद जिला पंचायत सदस्य विजेता घोषित की गईं।

दरअसल, 2021 के पंचायत चुनाव में जनपद के बांसी विकास खण्ड के तेजगढ़ निवासी  रीता देवी जिला पंचायत के चुनाव में महज 85 वोटों से हार गई थीं। उन्होंने परिणाम को चुनौती देते हुए न्यायालय का दरवाज़ा खटखटाया। लंबी सुनवाई के बाद अदालत ने मतगणना दोबारा कराने का आदेश दिया। हाल ही में हुई पुनर्गणना में चौंकाने वाला नतीजा सामने आया—रीता देवी 5 वोटों से विजयी घोषित कर दी गईं।

इस फैसले के साथ जहां गांव में समर्थकों ने जश्न मनाया, वहीं यह मामला चुनावी व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर गया है। सवाल यह है कि साढ़े चार साल तक गांव की बागडोर जिनके हाथों में रही, क्या वे वैध प्रतिनिधि थे? और जब पांच वोट नतीजा बदल सकते हैं, तो पहली गिनती में इतनी भारी ग़लती कैसे हुई?

गांव के लोगों का कहना है कि अदालत के फैसले से सच्चाई सामने आ गई, लेकिन देर से आया यह न्याय लोकतंत्र की जड़ों को हिला देने वाला है। मतदाता अब यह सोचने पर मजबूर हैं कि भरोसा गिनती पर किया जाए, सिस्टम पर या अदालत पर।

पांच वोटों से मिली जीत ने चार साल पुरानी हार को पलट दिया है। लेकिन इस जीत से ज़्यादा चर्चा चुनावी व्यवस्था की हार की हो रही है।

और नया पुराने