बस्ती- रिठिया गाँव की बहू डॉ. अंकिता सिंह बनीं लखनऊ यूनिवर्सिटी की मेडिकल ऑफिसर

बस्ती -महरीपुर के पास स्थित रिठिया गाँव की बहू डॉ. अंकिता सिंह ने अपने गाँव और जनपद का नाम रोशन किया है। उन्हें लखनऊ यूनिवर्सिटी में आवासीय एलोपैथिक मेडिकल ऑफिसर के स्थाई पद पर चयनित किया गया है। इस सफलता से पूरे गाँव में खुशी की लहर दौड़ गई है।

डॉ. अंकिता का चयन लिखित परीक्षा और साक्षात्कार की प्रक्रिया के बाद हुआ। उल्लेखनीय है कि इस भर्ती में ओबीसी वर्ग के लिए केवल एक पद आरक्षित था, जिस पर पूरे प्रदेश से सैकड़ों डॉक्टरों ने आवेदन किया था। कठिन प्रतिस्पर्धा के बावजूद डॉ. अंकिता ने अपनी मेहनत और योग्यता से यह सफलता हासिल की।

इससे पहले वह लखनऊ के डॉ. राम मनोहर लोहिया अस्पताल के रेस्पिरेटरी मेडिसिन विभाग में कार्यरत थीं। उनके पति डॉ. श्रवण कुमार पटेल वर्तमान में बाराबंकी स्थित ESIC हॉस्पिटल में मेडिकल सुपरिटेंडेंट के पद पर तैनात हैं। डॉ. श्रवण न सिर्फ एक कुशल चिकित्सक माने जाते हैं बल्कि अपनी मिलनसार और सामाजिक प्रवृत्ति के लिए भी जाने जाते हैं। कोरोना काल के दौरान उन्होंने तत्कालीन जिलाधिकारी बस्ती, आशुतोष निरंजन को 25 कुन्तल आटा दान कर मानवता की मिसाल पेश की थी। आज भी वे सामाजिक कार्यों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते हैं।

डॉ. अंकिता की इस उपलब्धि से गाँव रिठिया सहित पूरे क्षेत्र में उत्साह का माहौल है। ग्रामीणों ने इसे बस्ती जनपद के लिए गौरवपूर्ण क्षण बताया है और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।

और नया पुराने