जन्म से कटे होंठ व कटे तालू वाले बच्चों का निःशुल्क पंजीकरण 31 बच्चे ऑपरेशन के लिए चिन्हित - तहक़ीकात समाचार

ब्रेकिंग न्यूज़

Post Top Ad

Responsive Ads Here

शनिवार, 28 जून 2025

जन्म से कटे होंठ व कटे तालू वाले बच्चों का निःशुल्क पंजीकरण 31 बच्चे ऑपरेशन के लिए चिन्हित

उत्तर प्रदेश- राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम एवं स्माइल ट्रेन संस्था से संयुक्त सावित्री हॉस्पिटल गोरखपुर के सहयोग से जन्म से कटे होंठ व कटे तालू वाले बच्चों के निःशुल्क पंजीकरण में कुल अब तक 46 बच्चे पंजीकृत, 31 ऑपरेशन के लिए चिन्हित।
अब जन्मजात कटे होंठ और कटे तालू वाले बच्चे खिलखिलाकर मुस्कुरा सकेंगे। बच्चों की इस जन्मजात विकृति को दूर करने के लिए राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम एवं सावित्री हॉस्पिटल गोरखपुर की ओर से जिले में निःशुल्क पंजीकरण शिविर का आयोजन किया गया जो आज संम्पन्न हुआ, अब इन बच्चों का सम्पूर्ण इलाज सावित्री हॉस्पिटल गोरखपुर में स्माइल ट्रेन प्रॉजेक्ट डायरेक्टर डा.आसिफ मसूद के द्वारा निःशुल्क किया जाएगा।
 
इस कार्यक्रम को सफल बनाने में जिले के मुख्य चिकित्साधिकारी डा.राजीव निगम, आर.बी एस.के नोडल डा.ए.के चौधरी, जिला कार्यक्रम अधिकारी राकेश पाण्डेय, आर.बी.एस.के टीम, स्वास्थ्य विभाग के वरिष्ठ अधिकारी एवं समस्त कर्मचारी, आई.सी.डी.एस विभाग, शिक्षा विभाग, आर.बी.एस.के प्रभारी डी ई आई सी मैनेजर डा.अजय कुमार, आर.बी.एस.के चिकित्सक डा. अमित कुमार पाण्डेय, स्माइल ट्रेन के डॉ हसन मसूद, सुनील कुमार एवं अन्य सहयोगी स्टॉफ का भरपूर सहयोग मिला। इस प्रोजेक्ट के तहत डा.आसिफ मसूद द्वारा अब तक लगभग 14,000 से अधिक मरीजों का निःशुल्क ऑपरेशन किया जा चुका है। 

अपर मुख्य चिकित्साधिकारी एवं नोडल अधिकारी डॉ ए के चौधरी ने बताया कि सावित्री हॉस्पिटल में संचालित स्माइल ट्रेन प्रोजेक्ट का यही वास्तविक उद्देश्य है।
प्रभारी डीईआईसी मैनेजर डॉ अजय कुमार ने आमजन से अपील करते हुए कहा कि ऐसे बच्चे यदि आपके घर में या आसपास हैं, तो अपने नजदीकी प्राथमिक और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर RBSK टीमों से उनका पंजीकरण अवश्य कराएं और बच्चों को उनके चेहरे पर मुस्कान देने में विभाग का सहयोग करें।

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages