गुरुवार, 26 जून 2025

ग्राम पंचायत के चुनाव में अनुसूचित जाति के लिये आरक्षित हो सीट- राजन चौधरी

बस्ती। विश्व ज्ञान क्रान्ति जनहित संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजन  चौधरी ने राष्ट्रपति को पत्र देकर उत्तर प्रदेश में होने वाले ग्राम पंचायत के चुनावों में अनुसूचित जाति जन जाति के लिये सीटों को आरक्षित किये जाने का आग्रह किया है।
बस्ती जनपद के परसाखुर्द  बुर्जुग उर्फ दरियापुर जंगल, खाजेपुर, तेनुआ असनहरा, परसाकुतुब, भीवापार के साथ ही अनेक ग्राम पंचायतों का उदाहरण देते हुये कहा है कि अधिकारियों, कर्मचारियों की मिलीभगत के कारण  अनुसूचित जाति के लोगांे को चुनाव लड़ने से वंचित रखा गया। यह उनके मौलिक अधिकारों का हनन है। राजन चौधरी ने मांग किया है कि आने वाले उत्तर प्रदेश के ग्राम पंचायत  के चुनाव में नियमानुसार अनुसूचित जाति के लिये सीटों को आरक्षित किया जाय जिससे उन्हें अवसर मिल सके।

लेबल: