शनिवार, 28 जून 2025

जन्म से कटे होंठ व कटे तालू वाले बच्चों का निःशुल्क पंजीकरण 31 बच्चे ऑपरेशन के लिए चिन्हित

उत्तर प्रदेश- राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम एवं स्माइल ट्रेन संस्था से संयुक्त सावित्री हॉस्पिटल गोरखपुर के सहयोग से जन्म से कटे होंठ व कटे तालू वाले बच्चों के निःशुल्क पंजीकरण में कुल अब तक 46 बच्चे पंजीकृत, 31 ऑपरेशन के लिए चिन्हित।
अब जन्मजात कटे होंठ और कटे तालू वाले बच्चे खिलखिलाकर मुस्कुरा सकेंगे। बच्चों की इस जन्मजात विकृति को दूर करने के लिए राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम एवं सावित्री हॉस्पिटल गोरखपुर की ओर से जिले में निःशुल्क पंजीकरण शिविर का आयोजन किया गया जो आज संम्पन्न हुआ, अब इन बच्चों का सम्पूर्ण इलाज सावित्री हॉस्पिटल गोरखपुर में स्माइल ट्रेन प्रॉजेक्ट डायरेक्टर डा.आसिफ मसूद के द्वारा निःशुल्क किया जाएगा।
 
इस कार्यक्रम को सफल बनाने में जिले के मुख्य चिकित्साधिकारी डा.राजीव निगम, आर.बी एस.के नोडल डा.ए.के चौधरी, जिला कार्यक्रम अधिकारी राकेश पाण्डेय, आर.बी.एस.के टीम, स्वास्थ्य विभाग के वरिष्ठ अधिकारी एवं समस्त कर्मचारी, आई.सी.डी.एस विभाग, शिक्षा विभाग, आर.बी.एस.के प्रभारी डी ई आई सी मैनेजर डा.अजय कुमार, आर.बी.एस.के चिकित्सक डा. अमित कुमार पाण्डेय, स्माइल ट्रेन के डॉ हसन मसूद, सुनील कुमार एवं अन्य सहयोगी स्टॉफ का भरपूर सहयोग मिला। इस प्रोजेक्ट के तहत डा.आसिफ मसूद द्वारा अब तक लगभग 14,000 से अधिक मरीजों का निःशुल्क ऑपरेशन किया जा चुका है। 

अपर मुख्य चिकित्साधिकारी एवं नोडल अधिकारी डॉ ए के चौधरी ने बताया कि सावित्री हॉस्पिटल में संचालित स्माइल ट्रेन प्रोजेक्ट का यही वास्तविक उद्देश्य है।
प्रभारी डीईआईसी मैनेजर डॉ अजय कुमार ने आमजन से अपील करते हुए कहा कि ऐसे बच्चे यदि आपके घर में या आसपास हैं, तो अपने नजदीकी प्राथमिक और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर RBSK टीमों से उनका पंजीकरण अवश्य कराएं और बच्चों को उनके चेहरे पर मुस्कान देने में विभाग का सहयोग करें।

लेबल:

गुरुवार, 26 जून 2025

ग्राम पंचायत के चुनाव में अनुसूचित जाति के लिये आरक्षित हो सीट- राजन चौधरी

बस्ती। विश्व ज्ञान क्रान्ति जनहित संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजन  चौधरी ने राष्ट्रपति को पत्र देकर उत्तर प्रदेश में होने वाले ग्राम पंचायत के चुनावों में अनुसूचित जाति जन जाति के लिये सीटों को आरक्षित किये जाने का आग्रह किया है।
बस्ती जनपद के परसाखुर्द  बुर्जुग उर्फ दरियापुर जंगल, खाजेपुर, तेनुआ असनहरा, परसाकुतुब, भीवापार के साथ ही अनेक ग्राम पंचायतों का उदाहरण देते हुये कहा है कि अधिकारियों, कर्मचारियों की मिलीभगत के कारण  अनुसूचित जाति के लोगांे को चुनाव लड़ने से वंचित रखा गया। यह उनके मौलिक अधिकारों का हनन है। राजन चौधरी ने मांग किया है कि आने वाले उत्तर प्रदेश के ग्राम पंचायत  के चुनाव में नियमानुसार अनुसूचित जाति के लिये सीटों को आरक्षित किया जाय जिससे उन्हें अवसर मिल सके।

लेबल:

माता प्रसाद पांडेय पर हमले के बाद अखिलेश यादव ने कहा "हाता नहीं भाता और पीडीए नहीं लुभाता"

गोरखपुर-समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं उत्तर प्रदेश विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडेय को बुधवार को गोरखपुर दौरे के दौरान भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) कार्यकर्ताओं और व्यापारी समुदाय के सदस्यों के कड़े प्रतिरोध का सामना करना पड़ा। इस बीच, समाजवादी पार्टी ने आरोप लगाया कि पांडेय पर असामाजिक तत्वों ने हमला किया। 
माता प्रसाद को विरासत कॉरिडोर से होकर तिवारी हाता में मीडिया को संबोधित करना था, लेकिन उन्हें बीच रास्ते में नरमल चौराहे पर भाजपा कार्यकर्ताओं और व्यापारियों के एक समूह ने रोक लिया और ‘‘एसपी वापस जाओ’’ जैसे नारे लगाने लगे। इस दौरान मामूली झड़प हुई, जिसमें समाजवादी पार्टी के कुछ वाहनों को नुकसान पहुंचा और उनकी खिड़कियां भी टूट गईं। 

इसके जवाब में, पांडेय और कई सपा कार्यकर्ताओं ने सड़क पर धरना दिया। इसके तुरंत बाद, भाजपा समर्थक और व्यापारी समुदाय के सदस्य भी उसी स्थान पर समानांतर विरोध प्रदर्शन पर बैठ गए। पुलिस ने भाजपा की भीड़ को तितर-बितर करने के लिए हस्तक्षेप किया, जिससे पांडेय कुछ व्यापारियों से संक्षिप्त बातचीत करने के बाद आगे बढ़ सके। 

बातचीत के बाद, सपा का काफिला विरासत कॉरिडोर से होते हुए तिवारी हाता के लिए अपने तय रास्ते पर चल पड़ा। भाजपा विधायक विपिन सिंह ने कहा, ‘‘ऐसे समय में जब गोरखपुर और पूरे राज्य में तेजी से विकास हो रहा है, सपा राजनीतिक लाभ के लिए इस तरह की नौटंकी कर रही है। व्यापारी समुदाय अब उनके एजेंडे को समझ गया है और इसीलिए यह विरोध प्रदर्शन हुआ।’’ 

नेता प्रतिपक्ष पांडेय ने कहा, ‘‘व्यापारियों को जमीन का उचित मुआवजा नहीं मिल रहा है; जब हम उस जगह का निरीक्षण करने गए थे जहां सड़क चौड़ीकरण के लिए घरों को तोड़ा जा रहा था, तो हमें भाजपा कार्यकर्ताओं और एक विधायक ने बीच रास्ते में ही रोक दिया। हमारे वाहन का शीशा भी तोड़ दिया गया।’’ 

बाद में समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बुधवार को आरोप लगाया कि पार्टी के वरिष्ठ नेता माता प्रसाद पांडेय और पूर्व विधायक लाल बिहारी यादव पर गोरखपुर दौरे के दौरान असामाजिक तत्वों ने हमला किया। 

अखिलेश यादव ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में इस घटना को ‘अत्यंत निंदनीय’ करार दिया और कहा कि यह हमला सूबे में लोकतंत्र की स्थिति को लेकर गंभीर सवाल खड़े करता है। उन्होंने कहा, “गोरखपुर के दौरे के दौरान राज्य विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष व समाजवादी पार्टीक के वरिष्ठ नेता माता प्रसाद पांडेय और लाल बिहारी यादव पर असामाजिक तत्वों का हमला घोर निंदनीय है।” 

अखिलेश यादव ने कहा, “अगर लोकतंत्र में राजनीतिक दलों के जन संपर्क एवं जन समस्याओं की सुनवाई पर सत्ता संरक्षित अराजकतत्वों तत्वों द्वारा प्राणघातक प्रहार होगा तो ये अराजकता का राज ही कहलाएगा।” यादव ने आरोप लगाया, “आरोपियों के खिलाफ पक्षपातहीन कठोर दंडात्मक कार्रवाई की जानी चाहिए, नहीं तो ये माना जाएगा कि ये ‘हाता नहीं भाता और पीडीए नहीं लुभाता’ का एक ऐसा मामला है, जिसके पीछे सोची-समझी साजिश रची गयी थी।”

लेबल:

सोमवार, 23 जून 2025

सरदार सेना के बृजेश चौधरी को मिली जान से मारने की धमकी , राजन चौधरी ने मामले की जांच की किया मांग

सरदार सेना के बृजेश चौधरी को मिली जान से मारने की धमकी

जनहित संस्था ने किया प्रभावी कार्यवाही, सुरक्षा देने की मांग

बस्ती। विश्व ज्ञान क्रान्ति जनहित संस्था के अध्यक्ष राजन चौधरी ने सरदार सेना के प्रदेश उपाध्यक्ष बृजेश चौधरी को फोन पर मिली धमकी देने के मामले में प्रधानमंत्री, गृह मंत्री, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री, डीजीपी के साथ ही अन्य सम्बंधित अधिकारियों को पत्र देकर मामले की जांच कराने की मांग किया है। 
उन्होने पत्र में कहा है कि बृजेश   चौधरी के जान माल की सुरक्षा के लिये उन्हें  वाई श्रेणी की सुरक्षा उपलब्ध करायी जाय।भेजे पत्र में  राजन चौधरी ने कहा है कि गत 22 जून को सरदार सेना के प्रदेश उपाध्यक्ष बृजेश चौधरी को मोबाइल नम्बर 8824386957 से फोन आना शुरू हुआ। उन्होने फोन उठाया तो अनजान व्यक्ति ने कहा कि मैं राजस्थान से बोल रहा हूं, तुम्हारी हत्या हो जायेगी या करवा दूंगा। राजन चौधरी ने मांग किया है कि पुलिस सभी मामलों की त्वरित जांच कर दोषी के विरूद्ध कार्रवाई करे और बृजेश चौधरी और उनके परिवार के जान माल की रक्षा सुनिश्चित किया जाय।

इस मामले में सरदार सेना के जिलाध्यक्ष विनय चौधरी ने अपने दर्जनों साथियों के साथ पुलिस अधीक्षक बस्ती को प्रार्थनापत्र देकर मामले की जांच करवाकर दोषियों पर कार्यवाई की मांग किया है।

लेबल:

शनिवार, 21 जून 2025

बस्ती- नरखोरिया में मनरेगा योजना में हो रहे भ्रष्टाचार की ग्रामीणों ने किया शिकायत

रिपोर्ट-मोतीलाल

बस्ती- रामनगर विकास खण्ड के नरखोरिया ग्राम पंचायत में मनरेगा के कार्यों को मशीनों से करवाने का आरोप ग्रामीणों ने लगाया है। गांव के अखिलेश चौधरी ने ग्राम पंचायत में हो रहे कार्यों में भ्रष्टाचार की शिकायत करते हुए बताया कि ग्राम प्रधान द्वारा मनरेगा के कार्य को ट्रैक्टर से जुताई करवाकर पूरा किया जा रहा है जिसकी वजह से श्रमिकों को योजना का लाभ नही मिल पा रहा है।
उन्होंने कहा कि इसके पहले भी ग्राम प्रधान द्वारा मनरेगा के कई कार्यों पर मशीनों द्वारा कार्य किया गया है जिसकी गलती लिखित तौर पर प्रधान द्वारा स्वीकार की गई थी और भविष्य में ऐसा न करने के लिए कहा था लेकिन उसके बावजूद भी ग्राम प्रधान द्वारा मनरेगा योजना के धन को हड़पने के उद्देश्य से लगातार योजना के नियमों को दरकिनार कर मनरेगा की धज्जियां उड़ाई जा रही है। शिकायतकर्ता ने पूरे मामले की जांच की मांग की है।


लेबल:

शनिवार, 14 जून 2025

बस्ती- भीषण गर्मी में भानपुर स्टेट बैंक में पेय जल की व्यवस्था नही

बस्ती- देश के सबसे बड़े बैंक में इस भीषण गर्मी में ग्राहकों के लिए पेय जल की कोई व्यवस्था नही है जिसकी वजह से बैंक आने वाले लोगों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।
जनपद के भानपुर कस्बे में स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की शाखा में पीने के पानी की व्यवस्था नही है जिसको लेकर ग्राहकों ने नाराजगी जाहिर की बैंक के खाताधारक दीपचन्द्र चौधरी ने बताया कि वित्तीय लेन देन के लिए उन्हें बैंक पर हर दिन जाना रहता है लेकिन बैंक में पीने के लिए पानी की कोई व्यवस्था नही की गई है जिसकी वजह से बाहर डिब्बा बन्द पानी खरीदना पड़ता है उन्होंने बताया कि और ग्राहक भी इस अव्यवस्था से नाराज हैं। उन्होंने ग्राहकों को पानी पीने की व्यवस्था करने की मांग की।

लेबल:

बुधवार, 11 जून 2025

यूपी के सिद्धार्थनगर में पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या कर नदी में फेंका

मध्य प्रदेश के इंदौर के राजा रघुवंशी की हत्या का मामला इन दिनों सुर्खियों में है। इसी बीच उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थनगर में सामने आए ऐसे ही मामले ने सनसनी फैला दी है। यहां एक महिला ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या कर दी और उसका शव फेंक दिया। पुलिस की जांच में पता चला है कि महिला पति को बलरामपुर ले गई और वहां नशीला पदार्थ खिलाकर प्रेमी की मदद से उसे पुल से राप्ती नदी में फेंक दिया था।
ढेबरूआ थाना क्षेत्र की एक महिला ने शादी के लगभग 18 साल बाद प्रेमी की चाह में उससे मिलकर पति की हत्या करवा दी। कन्नन नामक युवक से 18 साल पहले संगीता की शादी हुई थी। शादी के बाद कन्नन और संगीता का 12 साल का एक बेटा भी है। इस दौरान संगीता बलरामपुर निवासी अनिल शुक्ला उर्फ विवेक निवासी लक्षणपुर धर्मपुर थाना ललिया से प्रेम भी करती रही।

ग्रामीणों के अनुसार लगभग दो साल पहले ट्रेन से आते वक्त आरोपी प्रेमी अनिल शुक्ला उर्फ विवेक से संगीता की मुलाकात हुई थी। उसके बाद से ही दोनों में नजदीकियां बढ़ती गई। ढेबरुआ एसएचओ गौरव कुमार सिंह ने बताया कि क्षेत्र की रेकहट ग्राम पंचायत के नजरगढ़वा की रहने वाली संगीता ने 2 जून को पति कन्नन (48) की गुमशुदगी की तहरीर दी थी।

जांच में पता चला कि संगीता ही पति को लेकर घर से कहीं गई थी। ग्रामीणों के अनुसार वह दो फरवरी को प्राइवेट गाड़ी से घर से निकले थे। इसके बाद पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की तो उसने कबूल किया कि बलरामपुर के ललिया थानाक्षेत्र के धर्मपुर निवासी प्रेमी अनिल शुक्ला उर्फ विवेक के साथ कन्नन को ले गई थी। पुलिस के मुताबिक, संगीता ने बताया कि नशीला पदार्थ खिलाकर दोनों ने कन्नन को ललिया रोड स्थित पुल से राप्ती नदी में फेंक दिया था।

संगीता की निशानदेही पर मंगलवार को पुलिस ने पुल से करीब डेढ़ किलोमीटर आगे सेमरहना गांव के पास नदी से कन्नन की लाश बरामद की। शव पुराना होने के कारण कंकाल में बदल चुका था जिसकी पहचान कपड़े के आधार पर की गई। फिलहाल पुलिस संगीता और अनिल शुक्ला को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। मामले की जानकारी होने के बाद ढेबरूआ थाने की पुलिस भी पहुंच कर विवेक और संगीता को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।

ग्राम प्रधान पति राम सूरत यादव ने बताया कि कन्नन लगभग 18 साल पहले दिल्ली से संगीता के साथ प्रेम विवाह कर के लाया था। 

लेबल:

सोमवार, 9 जून 2025

राजा रघुबंशी के मर्डर मिस्ट्री की खुल रहीं हैं परतें , सोनम और उसके प्रेमी ने बनाई थी जाल


Sonam Raghuvanshi Love Affair: सोनम रघुवंशी और राज कुशवाह की प्लानिंग का पर्दाफाश हो गया है। सोनम का पिता की कंपनी के कर्मचारी से अफेयर चल रहा था। राजा की हत्या के बाद उसने नेपाल भागने की तैयारी की थी।
इंदौर: सोनम रघुवंशी और उसके पापा की कंपनी में कर्मचारी राज कुशवाह की कहानी में एक चौंकाने वाला मोड़ आया है। सोनम और राज के बीच प्रेम संबंध था। दोनों ने मिलकर सोनम के पति राजा रघुवंशी की हत्या की साजिश रची। पुलिस ने इस मामले में चार लोगों को गिरफ्तार किया है। यह घटना 9 जून 2025 को सामने आई। पुलिस अभी भी मामले की जांच कर रही है। हालांकि सोनम के पिता कहना है कि शनिवार को भी राज ड्यूटी पर आया था। सोनम के पिता की माइका बनाने की कंपनी है।

राज कुशवाह को ही माना जा रहा मास्टरमाइंड

सोनम का प्रेमी राज कुशवाह ही राजा की हत्या का मास्टरमाइंड निकला। पुलिस के अनुसार, सोनम और राज के बीच अफेयर चल रहा था। राज ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर हत्या की योजना बनाई। राजा की हत्या शिलांग के डबल डेकर इलाके में हुई थी।

कंपनी में एचआर थी सोनम

बताया जा रहा है कि सोनम पढ़ाई के बाद पिता की माइका कंपनी में ही काम करती थी। माइका कंपनी में ही वह एचआर हेड थी। वहीं, राज कुशवाह यहां मैनेजर का काम करता था। दोनों की पहचान यही हुई थी। बाद में यह पूरा मामला प्यार में बदल गया।

पहले ही एक ही कॉलोनी में रहते थे दोनों

सूत्रों के अनुसार सोनम और राज पहले आसपास ही रहते थे। बाद में राज कुशवाह ने वहां से घर खाली कर दिया था। सोनम के पिता देवी सिंह रघुवंशी ने कहा कि राज कुशवाह मेरी कंपनी में कर्मचारी है। उसका हाथ नहीं हो सकता है, वह हर दिन कंपनी में ड्यूटी आ रहा था। अब सोनम के परिवार वालों ने घर का दरवाजा बंद कर लिया है।

शिलांग गए थे घूमने दोनों

इंदौर के रहने वाले सोनम और राजा रघुवंशी शिलांग घूमने गए थे। वहां राजा अचानक लापता हो गए। बाद में पता चला कि उनकी हत्या कर दी गई है। पुलिस ने इस मामले की जांच की तो चौंकाने वाली सच्चाई सामने आई।

सोनम से उम्र में छोटा है राज

सोनम रघुवंशी का अपने ऑफिस में काम करने वाले राज कुशवाह से अफेयर था। राज, सोनम से पांच साल छोटा था। दोनों ने मिलकर राजा को रास्ते से हटाने का प्लान बनाया। पुलिस ने इस मामले में चार लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस का कहना है कि सोनम ने ही हत्या की साजिश रची थी।

सोनम का प्लाईवुड का बिजनेस है। राज कुशवाह उसकी दुकान पर बिलिंग का काम करता था। काम करते-करते सोनम को राज से प्यार हो गया। सोनम और राजा की शादी 11 मई को हुई थी। शादी के बाद भी सोनम ने राज के साथ मिलकर साजिश रची

लेबल:

गुरुवार, 5 जून 2025

केवल जातियों की गिनती होगी, वर्गों की नहीं, जानें कितनी अलग होगी इस बार की जनगणना

सरकार ने जनगणना की तारीखों का ऐलान कर दिया है. इस बार की जनगणना दो चरण में कराई  जाएगी.जनगणना का पहला चरण एक अक्तूबर 2026 से शुरू होगा. इस दौरान देश के पहाड़ी इलाकों में रहने वाले लोगों की गणना की जाएगी. वहीं जनगणना का दूसरा चरण एक मार्च 2027 से शुरू होगा. इस दौरान मैदानी इलाकों में लोगों की गणना की जाएगी.नरेंद्र मोदी सरकार ने इस बार की जनगणना में जातियों की गिनती करने का भी फैसला किया है.सूत्रों के मुताबिक इस बार की जनगणना में जातियों की गिनती तो होगी, लेकिन वर्ग की नहीं होगी.उम्मीद की जा रही है कि जनगणना की अधिसूचना सरकार 16 जून को जारी कर दे.  

कैसे होगी इस बार की जनगणना

सरकारी सूत्रों के मुताबिक जनगणना में जाति को गिनी जाएगी, लेकिन वर्ग की गिनती नहीं होगी. इसके पीछे एक कारण यह है एक राज्य में अगर कोई जाति अन्य पिछड़ा वर्ग में है तो, संभव है कि किसी दूसरे राज्य में वह सामान्य वर्ग में आती है. केंद्र और राज्य सरकारों की सूचियां अलग-अलग हैं. हालांकि अबतक हुई जनगणना में अनुसूचित जाति (एससी) और अनुसूचित जनजाति (एसटी) की जनसंख्या वर्ग के तौर पर आती है.एक और महत्वपूर्ण बात यह है कि इस बार की जनगणना में केवल तीन साल लगने का अनुमान है, क्योंकि इस बार की जनगणना डिजिटल तौर पर कराई जाएगी. इससे पहले जनगणना में आमतौर पर पांच साल का समय लगता था.

सूत्रों के मुताबिक हर व्यक्ति को अपने धर्म के साथ जाति भी दर्ज करवानी होगी.इसके अलावा हर धर्म के व्यक्ति को अपनी जाति भी लिखनी होगी.जनगणना के दौरान व्यक्ति चाहे सामान्य वर्ग का हो या एससी या एसटी सबको अपनी जाति बतानी होगी.इसके अलावा इस्लाम धर्म के अनुयायियों को भी अपनी जाति लिखवानी होगी


लेबल:

अर्जक संघ का 58वां स्थापना दिवस आयोजित ,वैज्ञानिक सोच स्थापित करने का आह्वान

बस्ती-अर्जक संघ के 58 वें स्थापना दिवस के अवसर पर रविवार को सल्टौआ स्थिति अमित मैरिज हाल में विशाल जनसभा का अयोजन किया गया कार्यक्रम की अध्यक्षता राम प्रकाश पटेल ने किया एवं संचालन राकेश पटेल ने किया ।
 कार्यक्रम में अर्जक संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिव कुमार भारती ने कहा कि देश में श्रम की महत्ता दिलाने, पाखंड मुक्त समाज बनाने, वैज्ञानिक सोच स्थापित करने और मानववादी विचार, आचार, संस्कार और त्योहार स्थापित करने हेतु अर्जक संघ के कार्यकर्ता दिन-रात मेहनत कर रहे हैं। अर्जक पद्धति से शादी और शोकसभा बड़े पैमाने पर होने लगे हैं। अर्जक पर्व भी मनाए जाने लगे हैं।

 उन्होंने कहा कि उचित शिक्षा के अभाव में हम गरीब और निराद्रित बने हुए हैं। इसलिए अर्जक संघ समान, निःशुल्क और मानववादी शिक्षा के लिए आंदोलन करता रहा है ।
अर्जक संघ के बिहार राज्य के प्रदेश अध्यक्ष अरुण कुमार गुप्ता ने कहा कि अर्जक संघ भेद भाव, छुआ- छूत , ऊंच नीच ,सामाजिक असमानता ,पखण्ड को खत्म कर न्याय आधारित समाज की स्थापना करना चाहता है । 

अर्जक संघ के उत्तर प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष राम निवास वर्मा ने कहा कि अर्जक संघ अपनी विचारधारा को ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचाने के लिए स्कूलों में बच्चों तक अपनी बात पहुंचाएगा एवं उन्हें जागरूक करेगा ताकि सामाजिक आडंबर में फंसे लोग मानसिक रूप से मजबूत हों ।
कार्यक्रम को  रुधौली विधायक राजेन्द्र प्रसाद चौधरी ,रजनीश पटेल , बृजेश पटेल , उमेश चन्द्र वर्मा ,फूल चन्द्र चौधरी ,बाबूराम वर्मा , राम नयन पटेल , नायब चौधरी ,प्रभाकर वर्मा ,आरटी अर्जक , रामसेवक बौद्ध , उर्मिला देवी ,गौरीशंकर ,कैलाशनाथ  आदि ने संबोधित किया । वैज्ञानिक चिंतक शिया राममहतो ने जादू के माध्यम से पखण्ड और अंधविश्वास को खत्म करने के लिए लोगों को जागरूक किया।
कार्यक्रम में अवधेश मौर्या , राधेश्याम चौधरी , प्रमोद पासवान , स्वामी नाथ चौधरी , कमलेश चौधरी , रामचन्द्र यादव , मानिक राम चौधरी , दीपक वर्मा ,ज्योति प्रकाश वर्मा , जमुना यादव ,संजय चौधरी , राम फेर चौधरी ,बाल कृष्ण चौधरी , सत्य प्रकाश वर्मा , राजेश पटेल ,अर्जुन राजभर , आकाश , संदीप चौधरी , डीके चौधरी ,रामफेर सैनिक ,शैलेन्द्र अम्बेडकर , नीतीश पटेल , जुग्गी लाल वर्मा , जितेंद्र गौतम , सिद्धनाथ प्रजापति,  समेत सैकड़ो लोग मौजूद रहे।

लेबल:

बुधवार, 4 जून 2025

बस्ती-विविध अत्याधुनिक संचार सुविधाओं से लैश हुआ ग्राम पंचायत मरहा का सचिवालय

बस्ती -जनपद के सदर विकास खंड स्थित मरहा गांव में नव-निर्मित पंचायत भवन ग्रामीणों के लिए वरदान साबित हो रहा है। इस भवन के निर्माण से गांव में शासन की योजनाएं न केवल तेजी से पहुँच रही हैं, बल्कि आम जन को उनके अधिकारों और सुविधाओं का लाभ भी सुगमता से मिल रहा है।
अपने जनोपयोगी आधुनिक विकास व शासन की मंशा के अनुरूप कार्यों के बदौलत जनपद बस्ती में अपनी अलग पहचान तथा कीर्तिमान बनाने वाले विकास खंड बस्ती सदर के सीमावर्ती ग्राम पंचायत मरहा के पंचायत सचिवालय को विविध अत्याधुनिक संचार माध्यमों से लैश किया गया है। 

ग्राम प्रधान प्रतिनिधि अखिल कुमार यादव ने बताया कि पंचायत सचिवालय में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग व इन्फोटेनमेंट के लिए एल०सी०डी०, हाई-स्पीड इंटरनेट कनेक्शन - ब्रॉडबैंड, सार्वजनिक स्विच्ड टेलीफोन नेटवर्क से जुड़ा लैंडलाइन नंबर  तथा वायरलेस कम्युनिकेशन टूल किट वॉकी टॉकी की सुविधा से जोड़ा गया है। ताकि इन सुविधाओं के जरिए ग्राम वासियों तथा पंचायत कार्मिकों के मध्य सूचनाओं का सशक्त संप्रेषण हो सके और ग्रामवासी इसका ज्यादा से ज्यादा लाभ ले सकें।

ग्राम पंचायत सचिव अखिलेश शुक्ला ने बताया कि पंचायत भवन के माध्यम से हमने गांव में पारदर्शिता लाने की दिशा में मजबूत कदम उठाया है। यहां आय, जाति, निवास प्रमाण पत्र, पेंशन आवेदन, राशन कार्ड और मनरेगा से जुड़ी सारी जानकारी ग्रामीणों को समय से उपलब्ध कराई जा रही है।

इस भवन में कंप्यूटर, इंटरनेट और बैठने की बेहतर व्यवस्था होने से युवा वर्ग को डिजिटल सेवाओं का लाभ मिल रहा है। वहीं, महिलाएं स्वयं सहायता समूहों के माध्यम से जागरूक हो रही हैं और प्रशिक्षण कार्यक्रमों में हिस्सा ले रही हैं।

ग़ौरतलब है कि जूरी बिल्डिंग नामकरण वाले इस सुसज्जित व आकर्षक साज–सज्जा से युक्त पंचायत सचिवालय की खूबसूरती अपनेआप में जनपद में अनोखी हैं।

पंचायत भवन में अब ग्राम सभा की बैठकें नियमित रूप से आयोजित की जा रही हैं, जिससे गांव के विकास से जुड़ी योजनाओं पर खुलकर चर्चा होती है। ग्रामीण अब अपनी समस्याएं और सुझाव सीधे प्रधान के समक्ष रख पा रहे हैं।


लेबल: