रिपोर्ट-मोतीलाल
बस्ती- रामनगर विकास खण्ड के नरखोरिया ग्राम पंचायत में मनरेगा के कार्यों को मशीनों से करवाने का आरोप ग्रामीणों ने लगाया है। गांव के अखिलेश चौधरी ने ग्राम पंचायत में हो रहे कार्यों में भ्रष्टाचार की शिकायत करते हुए बताया कि ग्राम प्रधान द्वारा मनरेगा के कार्य को ट्रैक्टर से जुताई करवाकर पूरा किया जा रहा है जिसकी वजह से श्रमिकों को योजना का लाभ नही मिल पा रहा है।
उन्होंने कहा कि इसके पहले भी ग्राम प्रधान द्वारा मनरेगा के कई कार्यों पर मशीनों द्वारा कार्य किया गया है जिसकी गलती लिखित तौर पर प्रधान द्वारा स्वीकार की गई थी और भविष्य में ऐसा न करने के लिए कहा था लेकिन उसके बावजूद भी ग्राम प्रधान द्वारा मनरेगा योजना के धन को हड़पने के उद्देश्य से लगातार योजना के नियमों को दरकिनार कर मनरेगा की धज्जियां उड़ाई जा रही है। शिकायतकर्ता ने पूरे मामले की जांच की मांग की है।