सिस्टम का काम करना अमीरों और शक्तिशाली लोगों के पक्ष में अधिक लगता है-जस्टिस दीपक गुप्ता - तहक़ीकात समाचार

ब्रेकिंग न्यूज़

Post Top Ad

Responsive Ads Here

गुरुवार, 7 मई 2020

सिस्टम का काम करना अमीरों और शक्तिशाली लोगों के पक्ष में अधिक लगता है-जस्टिस दीपक गुप्ता

NDTV
सुप्रीम कोर्ट से बुधवार को रिटायर हुए जज जस्टिस दीपक गुप्ता ने कहा कि ''सिस्टम का काम करना अमीरों और शक्तिशाली लोगों के पक्ष में अधिक लगता है. यदि एक अमीर व्यक्ति सलाखों के पीछे है, तो सिस्टम तेजी से काम करता है. जब कोई किसी गरीब की आवाज उठाता है तो सुप्रीम कोर्ट को उसे सुनना चाहिए और जो भी गरीबों के लिए किया जा सकता है वो करना चाहिए. किसी भी परिस्थिति में संस्थान की अखंडता ( ईमानदारी)  को दांव पर नहीं लगाया जा सकता है. न्यायपालिका को हर अवसर पर उठना चाहिए. मुझे यकीन है कि मेरे भाई जजों के चलते यह सुनिश्चित किया जाएगा कि लोगों को अदालत से जो चाहिए वह मिल जाए.''
बुधवार को अपने विदाई भाषण में सुप्रीम कोर्ट के जज जस्टिस दीपक गुप्ता ने उक्त बात कही. उन्होंने कहा कि संविधान जजों की पवित्र पुस्तक है. जब एक जज अदालत में बैठता है, तो हमें अपनी धार्मिक मान्यताओं को भूलना होगा और केवल इस संविधान के आधार पर मामले तय करने होंगे जो हमारी बाइबल, हमारी गीता, हमारे कुरान, हमारे गुरु ग्रंथ साहिब और अन्य ग्रंथ हैं.

जस्टिस गुप्ता की सेवानिवृत्ति पर सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन ने यह विदाई समारोह आयोजित किया. जस्टिस दीपक गुप्ता बुधवार को ही रिटायर हो गए. सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन की ओर से सुप्रीम कोर्ट के इतिहास में पहली बार जज को वर्चुअल तरीके से विदाई दी गई 

जस्टिस दीपक गुप्ता ने कहा कि ''42 साल तक पेशे में रहने के दौरान मैंने इसके हर एक पल का आनंद लिया. हालांकि कोर्ट से रिश्ता खत्म हो गया लेकिन बार के साथ मेरा रिश्ता कभी खत्म नहीं हो सकता.
हालांकि मैं पेशे को छोड़ने के लिए दुखी हूं, मुझे खुशी है कि मेरे पास परिवार और खुद के लिए अधिक समय होगा. मुझे कुछ समय मिलेगा पढ़ने के शौक को पूरा करने का और आगे बढ़ने का. मैं जज के रूप में जितना कमाता था, उससे कुछ ज्यादा पैसा कमाने के लिए भी मिलेगा.''

इस मौके पर अटार्नी जनरल केके वेणुगोपाल ने कहा कि असहमति पर, इतनी  दृढ़ता से और खुलकर सामने आने वाले आप पहले जज हैं. आपके विचार कि नागरिक को शांतिपूर्ण तरीके से विरोध करने का अधिकार है, कभी नहीं भूलेंगे. सुप्रीम कोर्ट जज के रूप में यह एक बहुत ही साहसिक बयान था.

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages