बुधवार, 6 मई 2020

प्रदेश में पेट्रोल और शराब हुआ महंगा, नई दरें आधी रात से होंगी लागू

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने लॉकडाउन के चलते हुए आर्थिक नुकसान की भरपाई के लिए पेट्रोल डीजल पर वैट बढ़ा दिया है। इससे यहां पेट्रोल 2 रुपए और डीजल 1 रुपए प्रति लीटर महंगा हो गया है।


यूपी के वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने बताया कि 71.91 पैसे रुपए पेट्रोल की कीमत है 2 रुपए महंगा होने के बाद यह 73.91 पैसे हो जाएगा। डीजल की कीमत 62.85 रुपए प्रति लीटर से बढ़कर 63.86 रुपए प्रति लीटर हो जाएगी। कीमत आज रात 12 बजे से लागू होगी। यह निर्णय राज्य के संसाधनों को बढ़ाने के लिए लिया गया है।

इसी के साथ प्रदेश में  देसी शराब के ₹5 की वृद्धि की गई अंग्रेजी शराब 180 एमएल पर ₹10, 180ml से 500 एमएल तक ₹20 और 500 एमएल से ऊपर ₹30 वृद्धि किया गया है

लेबल: