शनिवार, 3 अक्टूबर 2020

बस्ती-प्रस्तावित जमीन पर पंचायत भवन बनाने के लिए तहसीलदार केसरी नंदन तिवारी ने दिया निर्देश

बस्ती-पंचायत भवन बनाने के लिए दो गांवों के लोगों द्वारा खींचातानी के बीच मौके का निरीक्षण करते हुए तहसीलदार केसरी नंदन तिवारी ने प्रस्तावित जमीन पर पंचायत भवन का काम शुरू करवाकर तय समय सीमा के अंदर भवन निर्माण करवाने का निर्देश दिया।
बता दें कि भानपुर तहसील के अंतर्गत पिटाउट ग्राम पंचायत में पंचायत भवन का निर्माण होना था लेकिन ग्राम पंचायत के दो पुरवे के लोगों द्वारा अपने अपने गांव में भवन बनाने की मांग की जा रही थी वहीं ग्राम पंचायत द्वारा  तुरकौलिया में भवन बनाने के लिए प्रस्तावित किया था लेकिन दूसरे गांव के लोगों द्वारा किये जा रहे विरोध के बीच निर्माण कार्य रुक गया था।

इस संबंध में ग्राम प्रधान ने सक्षम अधिकारियों से इसकी शिकायत की थी शिकायत के बाद तहसीलदार केसरी नंदन तिवारी ने मौके पर प्रस्तावित जमीन का निरीक्षण किया उसके बाद दूसरे पुरवे के जमीन को भी जाकर तहसीलदार ने देखा ,दोनों जगहों को देखने के बाद केसरी नंदन तिवारी ने तुरकौलिया में पंचायत भवन का काम शुरू करवाने का निर्देश दिया।

लेबल: