बस्ती-सोनहा थाना क्षेत्र के औड़जंगल ग्राम पंचायत में भैसहवा घाट के पहले नाला के करीब झाड़ियों में अज्ञात व्यक्ति का लाश मिलने की खबर मिली है।नदी के तट पर लाश पड़ी होने की सूचना पर क्षेत्र में सनसनी फैल गया .
गांव के लोगों ने फोने पर सूचना देते हुए बताया कि सुबह कुछ लोग जंगल मे घूमने के लिए गए हुए थे जहां पर लोगों ने तेज दुर्गंध को महसूस किया कुछ दूर और आगे बढ़ने पर लोगों ने देखा कि वहां एक युवक की लाश पड़ी हुई है जिसकी पहचान खो गई है।
लोगों ने बताया कि ऐसा लगता है कि 1 हप्ते से ज्यादा दिन से लाश पड़े होने की संभावना है।