बस्ती - 10 हजार रुपये में पत्नी और बेटी को बेचा, दामाद ने लगाया ससुर पर आरोप


बस्ती-कप्तानगंज थाना के करचोलिया निवासी मोहनलाल ने पुलिस महानिदेशक से शिकायत की है कि उसके ससुर छोटेलाल ने उसकी पत्नी और बेटी को बेंच दिया है।
मोहनलाल ने शिकायत में बताया कि उसकी शादी नगर थाना क्षेत्र के कठार जंगल गांव में हुई थी उसने बताया कि पिछले दिनों उसकी पत्नी 7 वर्षीय बेटी के साथ मायके गई हुई थी कुछ दिन बाद जब वह अपनी पत्नी और बेटी को लाने के लिए ससुराल पहुंचा तो ससुराल पक्ष के लोगों ने बताया कि वह रिश्तेदारी में गई है।

बाद में जब वह अपनी पत्नी को लेने के लिए फिर ससुराल पहुंचा तो उसे किसी द्वारा जानकारी मिली कि ससुर छोटेलाल ने पत्नी और बेटी को मोनू नामक व्यक्ति से 10 हजार रुपये और गहनों के बदले बेंच दिया है।

नगर थाना अध्यक्ष संतोष कुमार सिंह ने बताया मामले की जांच मिलेगी तो आवश्यक कार्यवाही की जाएगी।




और नया पुराने