मंगलवार, 28 जुलाई 2020

भारत में COVID-19 के कुल मामले 14.83 लाख हुए, पिछले 24 घंटे में 47,703 नए केस, 654 की मौत

तमाम कोशिशों के बाद देश में कोरोनावायरस के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं. यह लगातार चौथा दिन है जब देश में Covid-19 के मामले 45 से 50 हजार के बीच आए हैं. मंगलवार को स्वास्थय विभाग द्वारा जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार देश में पिछले 24 घंटों में 47,703 नए मामले सामने आए हैं. जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 14,83,156 पर पहुंच गई है. 


वहीं इस दौरान 654 लोगों की मौत हुई और कुल मृतकों की संख्या बढ़कर 33425 हो चुकी है. वहीं बात करें इस वायरस से ठीक होने वाले लोगों की तो आपको बता दें कि अब तक 952743 लोग इस खतरनाक वायरस को मात देने में कामयाब हुए हैं.

लेबल: