उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन के स्वास्थ्य को लेकर पिछले एक महीने से कयासों का दौर जारी है. इस बीच, शुक्रवार को किम जोंग पहली बार सार्वजनिक रूप से एक फर्टिलाइजर फैक्टरी का उद्धाटन करते हुए नजर आए हैं. समाचार एजेंसी केसीएनए ने शनिवार की यह सूचना दी. खबर के मुताबिक, किम शुक्रवार को राजधानी प्योंगयांग के नजदीक सुनचोन में एक कार्यक्रम में नजर आए.
किम जोंग की मौत के अटकलों पर लगा विराम, इस हाल में देखा गया पहली बार
तहकीकात समाचार ,नैतिकता, प्रमाणिकता, निष्पक्षता
0