डा. फखरेयार ने इसकी पुष्टि की है। इस प्रकार आंकड़ों की बात करें तो जनपद में अब तक कुल 31 लोगों में कोरोना वायरस का संक्रमण पाया गया है जिनमे 13 ठीक होकर घर जा चुके हैं, एक कीम मौत हो चुकी है और बाकी 17 केस अभी एक्टिव हैं। जिलाधिकारी ने कहा है कि स्थिति बिलकुल नियंत्रण में है किसी भी प्रकार से लोगों को भयभीत होने की जरूरत नही है।
बस्तीः जनपद में 7 और लोगों की रिपोर्ट कोरोना पाजिटिव आई है। जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने बताया कि ये मुंबई से सरकारी बसों से झांसी होते हुये आये प्रवासी मजदूर हैं जिन्हे हरैया में क्वारेटाइन किया गया था। रिपोर्ट पाजिटिव आने के बाद उन्हे सीएचसी मुण्डेरवां में भर्ती कराया गया है।