समुद्र तटीय प्रदेश ओडिशा में चक्रवाती तूफान फानी के कारण बारिश हो रही है और तेज हवाएं चल रही हैं. सुरक्षा के मद्देनजर ओडिशा सरकार ने 11 लाख लोगों को सुरक्षित स्थानों पर भेज दिया है. लोगों को शुक्रवार को घरों में ही रहने की सलाह दी गई है. फानी तूफान जगन्नाथ पुरी के समीप सुबह करीब साढ़े नौ बजे दस्तक देगा. भयंकर च्रकवात फानी ओडिशा के तट की ओर बढ़ता जा रहा है. अनुमानित समय दोपहर तीन बजे से बहुत पहले ही सुबह-सुबह तटीय इलाके से टकराएगा. ओडिशा के मुख्य सचिव एपी पधी ने कहा है कि चक्रवात के पुरी के काफी करीब सुबह साढ़े नौ बजे पहुंचने की आशंका है. इसके तट से टकराने की पूरी प्रक्रिया चार से पांच घंटे में पूर्ण होगी।ndtv
फानी चक्रवात का कहर ,ओडिशा में 11 लाख लोगों को सुरक्षित स्थान पर भेजा गया
तहकीकात समाचार ,नैतिकता, प्रमाणिकता, निष्पक्षता
0