शुक्रवार, 3 मई 2019

कल बस्ती के पॉलिटेक्निक मैदान में चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे पीएम नरेंद्र मोदी


प्रधानमंत्री नरेन्द मोदी चार मई को उत्तर प्रदेश के बस्ती में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे। भाजपा सांसद और प्रत्याशी हरीश द्विवेदी ने जानकारी देते हुए बताया कि श्री मोदी बस्ती जनपद मुख्यालय के पॉलीटेक्निक कॉलेज के मैदान में चार मई को जनसभा को संबोधित करेंगे।

उन्होंने बताया कि पॉलिटेक्निक मैदान में आयोजित होने वाले चुनावी जनसभा में भाजपा के डुमरियागंज सीट से प्रत्याशी जगदम्बिका पाल, संतकबीरनगर सीट से प्रत्याशी प्रवीन निषाद के अलावां बस्ती मंडल के तीनों जिलों के कार्यकर्ता मौजूद रहेंगे।

लेबल: