बस्ती- जिले में राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम (RBSK) के अंतर्गत बड़ी सफलता मिली है। जन्मजात हृदय रोग से पीड़ित एक बच्ची का हरियाणा के पलवल स्थित श्री सत्य साईं संजीवनी अंतरराष्ट्रीय हार्ट एवं रिसर्च सेंटर में सफल ऑपरेशन कराया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, शालिनी पुत्री राजेश कुमार, निवासी ग्राम बंधुआ, पोस्ट गनेशपुर, बस्ती सदर जन्मजात हृदय रोग से पीड़ित थी। प्रभारी डीईआईसी मैनेजर डॉ. अजय के नेतृत्व में RBSK टीम मरवटिया के डॉ. अमित पांडेय एवं उनकी टीम द्वारा बच्ची की पहचान कर आवश्यक जांच के बाद उच्चस्तरीय उपचार के लिए रेफर किया गया, जहां विशेषज्ञ चिकित्सकों ने सफल ऑपरेशन किया।
इस संबंध में जिला कार्यक्रम प्रबंधन इकाई के राकेश पांडेय ने बताया कि RBSK कार्यक्रम के अंतर्गत जन्मजात बीमारियों से ग्रसित बच्चों का संपूर्ण इलाज निःशुल्क कराया जाता है, जिसमें जांच, रेफरल, ऑपरेशन एवं फॉलोअप की समुचित व्यवस्था शामिल है।
वहीं उप मुख्य चिकित्साधिकारी एवं नोडल अधिकारी RBSK डॉ. ए.के. चौधरी ने बताया कि चालू सत्र में अब तक जनपद बस्ती के लगभग 15 बच्चों का जन्मजात हृदय रोग का सफल ऑपरेशन RBSK टीमों के सहयोग से कराया जा चुका है। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम का उद्देश्य समय रहते बीमारियों की पहचान कर बच्चों को स्वस्थ जीवन देना है।
जिले में RBSK टीमों की इस सक्रियता से जरूरतमंद परिवारों को बड़ी राहत मिल रही है और गंभीर बीमारियों से ग्रसित बच्चों को नया जीवन मिल रहा है।