बस्ती-सरदार पटेल एजुकेशनल एकेडमी में विज्ञान प्रदर्शनी का भव्य आयोजन

बस्ती- सरदार पटेल एजुकेशनल एकेडमी नारायनपुर जिनवा में विज्ञान प्रदर्शनी का भव्य आयोजन किया गया, जिसमें विद्यार्थियों ने अपनी प्रतिभा और वैज्ञानिक दृष्टिकोण का प्रभावशाली प्रदर्शन किया। कार्यक्रम में ऊर्जा संरक्षण, पर्यावरण सुरक्षा, रोबोटिक्स, जल संरक्षण एवं उभरती तकनीकों पर आधारित अभिनव मॉडल प्रदर्शित किए गए।

प्रदर्शनी में बच्चों का उत्साह और उनकी रचनात्मकता देखते ही बनती थी। विद्यालय के प्रबंधक रजनीश चौधरी ने कहा कि ऐसे कार्यक्रम छात्रों में वैज्ञानिक सोच, नवाचार और प्रयोगधर्मिता को बढ़ावा देते हैं, जिससे भविष्य में उनके सर्वांगीण विकास का मार्ग प्रशस्त होता है।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि दुष्यंत विक्रम सिंह उपस्थित रहे। विद्यालय प्रबंधक एवं जिला पंचायत सदस्य रजनीश चौधरी, पूर्व प्रधान महेश चौधरी, क्षेत्र पंचायत सदस्य पवन चौधरी,  प्रधानाचार्य सुनील चौधरी, अनुराग तिवारी, अजय पांडेय, रविन्द्र चौधरी, पंकज चौधरी, विजय, श्रद्धा, शशि, मंजू, ममता और रीवा ने भी प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया।

कार्यक्रम के अंत में श्रेष्ठ मॉडल प्रस्तुत करने वाले विद्यार्थियों को विद्यालय की ओर से प्रोत्साहन भी दिया गया।

और नया पुराने