यूपी- 2026 की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा को लेकर महत्वपूर्ण घोषणा

प्रयागराज | शिक्षा डेस्क

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) ने वर्ष 2026 की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा को लेकर महत्वपूर्ण घोषणा कर दी है। बोर्ड की ओर से परीक्षा केंद्रों को अंतिम रूप दे दिया गया है। यूपी बोर्ड की परीक्षाएं प्रदेश भर के 8033 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएंगी।
बोर्ड के कार्यक्रम के अनुसार कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं 18 फरवरी से 12 मार्च 2026 तक संचालित होंगी। इस बार परीक्षाओं में शामिल होने के लिए कुल 52 लाख 30 हजार 297 परीक्षार्थियों ने पंजीकरण कराया है, जो बीते वर्षों की तुलना में एक बड़ा आंकड़ा है।

आंकड़ों के अनुसार, हाई स्कूल (10वीं) में 27 लाख 50 हजार 945 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं, जबकि इंटरमीडिएट (12वीं) में 24 लाख 79 हजार 352 छात्र-छात्राएं परीक्षा में शामिल होंगे।

यूपी बोर्ड प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि परीक्षा को नकलविहीन और पारदर्शी बनाने के लिए कड़े इंतजाम किए जाएंगे। सभी परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे, केंद्र व्यवस्थापक और उड़नदस्तों की निगरानी में परीक्षा संपन्न कराई जाएगी। साथ ही संवेदनशील और अति संवेदनशील केंद्रों पर विशेष सतर्कता बरती जाएगी।
बोर्ड अधिकारियों के अनुसार, जल्द ही परीक्षा से जुड़ी विस्तृत गाइडलाइन, प्रवेश पत्र और अन्य निर्देश आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से जारी किए जाएंगे।
और नया पुराने