बस्ती-किन्नरों की दबंगई से घर में मातम, बुजुर्ग महिला को हुआ ब्रेन हैमरेज

बस्ती। कोतवाली थाना क्षेत्र के लौकिहवा में नेग के नाम पर किन्नरों की दबंगई का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। आरोप है कि किन्नरों ने 50 हजार रुपये नगद और जेवरात की मांग पूरी न होने पर विवाद खड़ा किया और अभद्रता करते हुए पिता-पुत्र पर फर्जी मुकदमा दर्ज करा दिया।

जानकारी के मुताबिक, परिवार अपने बीमार बच्चे का इलाज कराने कैली अस्पताल गया हुआ था। इसी बीच घर पर किन्नरों ने पहुंचकर हंगामा किया। अगले दिन किन्नरों ने कोतवाली में पिता-पुत्र पर मारपीट का आरोप लगाकर एफआईआर दर्ज करा दी।

परिवार का कहना है कि उन्होंने डायल 112 पर फोन कर घटना का वीडियो भी उपलब्ध कराया, लेकिन पुलिस ने उनकी शिकायत को अनसुना कर दिया। इस घटनाक्रम से सदमे में आई बीमार बच्चे की दादी को ब्रेन हैमरेज हो गया। महिला की हालत गंभीर बनी हुई है और कैली अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है।

पीड़ित परिवार का आरोप है कि पुलिस ने एकतरफा कार्रवाई करते हुए किन्नरों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया जबकि उनकी बात नहीं सुनी गई। न्याय की मांग को लेकर परिवार ने अपर पुलिस अधीक्षक से मुलाकात की और अब किन्नरों पर एफआईआर दर्ज कराने के लिए डीआईजी संजीव त्यागी से मिलने जा रहा है।इस पूरे मामले ने इलाके में सनसनी फैला दी है और पीड़ित परिवार दहशत में है।

और नया पुराने