बस्ती-समाजवादी शिक्षक रत्न सम्मान से सम्मानित हुए शिक्षक

समाजवादी शिक्षक रत्न सम्मान से सम्मानित हुए शिक्षक

समाज निर्माण में शिक्षकों की भूमिका महत्वपूर्ण – सांसद राम प्रसाद चौधरी

बस्ती। समाजवादी शिक्षक सभा की ओर से शुक्रवार को प्रेस क्लब सभागार में शिक्षक दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में जिले के चयनित शिक्षकों को समाजवादी शिक्षक रत्न सम्मान से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ. सुरेन्द्र प्रसाद चौधरी ने की।

मुख्य अतिथि सांसद राम प्रसाद चौधरी ने कहा कि व्यक्ति के जीवन में माता-पिता के बाद शिक्षक का स्थान सर्वोच्च है। उन्होंने कहा कि समाज के निर्माण में शिक्षक की भूमिका सबसे अहम होती है। सपा जिलाध्यक्ष एवं बस्ती सदर विधायक महेन्द्रनाथ यादव, विधायक राजेन्द्र चौधरी, पूर्व विधायक राजमणि पाण्डेय और सपा नेता दयाशंकर मिश्र ने अपने संबोधन में कहा कि शिक्षक के मस्तिष्क में सृजन और प्रलय दोनों पलते हैं। अच्छा हो कि प्रदेश सरकार शिक्षकों, शिक्षा मित्रों और अनुदेशकों की समस्याओं का प्रभावी निस्तारण करे ताकि पूर्व राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की शिक्षकों के प्रति भावना साकार हो सके।

इस अवसर पर विजय प्रकाश प्रजापति, सुनील कुमार मौर्य, धर्मेन्द्र कुमार निषाद, इरफान अहमद, डॉ. त्रिलोकी नाथ, प्रभुनाथ पाण्डेय, दुर्गेश यादव और रूद्रनाथ सिंह को समाजवादी शिक्षक रत्न सम्मान से नवाजा गया। अतिथियों और सम्मानित शिक्षकों का स्वागत डॉ. सुरेन्द्र प्रसाद चौधरी ने किया, जबकि कार्यक्रम का संचालन महामंत्री श्रीनाथ विश्वकर्मा ने किया।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से डॉ. प्रमोद उपाध्याय, डॉ. वीरेन्द्र उपाध्याय, डॉ. अरुण मिश्र, डॉ. बेचन यादव, डॉ. राजकिशोर वर्मा, डॉ. फूलदेव यादव, बी.एन. तिवारी, चक्रधर मौर्य, रमेश चन्द्र गौतम, तफज्जुल हुसैन, पवन चौधरी, रामभवन यादव, डॉ. सिद्धार्थ, डॉ. अजय यादव, दरवेश यादव, हरीराम, हरीश, दिनेश यादव सहित बड़ी संख्या में शिक्षक एवं समाजवादी विचारधारा से जुड़े लोग उपस्थित रहे।

और नया पुराने