रुधौली में सपा की पीडीए पंचायत, विधायक राजेन्द्र प्रसाद चौधरी ने साधा भाजपा पर निशाना

बस्ती -समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर प्रदेशभर में चल रहे पीडीए चर्चा कार्यक्रम की कड़ी में शनिवार को रुधौली विधानसभा क्षेत्र के सेक्टर-41 स्थित केशवापुर चौराहे पर पंचायत का आयोजन हुआ।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे विधायक राजेन्द्र प्रसाद चौधरी ने भाजपा सरकार पर सीधा हमला बोलते हुए कहा कि "यह सरकार किसानों की जमीन हड़पने, नौजवानों का भविष्य बर्बाद करने और जनता को ठगने के अलावा कुछ नहीं कर रही।" उन्होंने भ्रष्टाचार के मामलों को गिनाते हुए कहा कि सत्ता में बैठे लोग जनता की गाढ़ी कमाई को डकार रहे हैं और जिम्मेदारी से भाग रहे हैं। इसके बरअक्स उन्होंने समाजवादी सरकार के कामों को गिनाते हुए कहा कि "सपा की योजनाएँ किसानों, गरीबों और नौजवानों की जिंदगी आसान बनाने के लिए थीं, जबकि भाजपा सरकार केवल घोषणाओं और जुमलों की राजनीति करती है।"

कार्यक्रम की अध्यक्षता साधूशरन चौधरी (प्रधान, केशवापुर) ने की। संचालन के दौरान उन्होंने भाजपा नेताओं की चुप्पी और जनता की बदहाली पर तंज कसते हुए कहा कि "जब सत्ता की कुर्सी पर बैठे लोग ही मौन साध लें, तो जनता के सवाल उठाने का काम सपा ही करेगी।"

पंचायत में भारी भीड़ उमड़ी। प्रमुख रूप से मुनीराम चौधरी, रामप्रकाश निषाद, रामकेश यादव, वीरेंद्र कुमार, सहाबुद्दीन, मोहम्मद अमीन, रामफेर चौरसिया, राजाराम कन्नौजिया, रामपल्टन यादव, रामआसरे चौधरी, धर्मेंद्र चौधरी, रामनिवास यादव, दीनानाथ चौरसिया, रामजी चौधरी, फूलचंद्र चौधरी, अखलाक प्रधान, रामदेव चौधरी, जगदीश चौहान, मुमताज मास्टर, पप्पू चौधरी, जमुना देवी, इन्द्रावती, ज्ञानमती, उर्मिला, नसीमन और मनोज यादव समेत कई पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे।

अंत में विधायक प्रतिनिधि कुलदीप कुमार जीवन ने सभी कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों का आभार जताते हुए कहा कि पीडीए पंचायतें जनता की आवाज बुलंद करने और भाजपा सरकार की पोल खोलने का काम कर रही हैं ।

और नया पुराने