चोरी की आशंका में रात भर जाग रहे ग्रामीण पुलिस की पहरेदारी पर सवाल

चोरी की आशंका में रात भर जाग रहे ग्रामीण पुलिस की पहरेदारी पर सवाल

सोनहा थाना क्षेत्र में रात्रि भ्रमण करते हुए बसंत चौधरी ने बताया आंखों देखा हाल

सौरभ वीपी वर्मा
तहकीकात समाचार

बस्ती- क्षेत्र के कई गाँवों में इन दिनों चोरी की घटनाओं की आशंका से लोग दहशत में हैं। हालात यह हैं कि गाँव-गाँव में लोग लाठी-डंडा लेकर चौकसी करने को मजबूर हैं। रात भर जागकर ग्रामीण अपने गाँव की रखवाली कर रहे हैं, जबकि पुलिस पूरी तरह नदारद दिखाई देती है।
              बसंत चौधरी फाइल फोटो
सोमवार की देर रात कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व लोकसभा प्रत्याशी बसंत चौधरी ने अपने पैतृक गाँव छितिरगावा का दौरा किया। उन्होंने बताया कि रात 9 बजे लौटते समय भोला पुर, शंकरपुर, भानपुर, सोनहा समेत कई गाँवों में लोग जागकर चोरों के डर से चौकसी कर रहे थे। लेकिन इस दौरान कहीं भी पुलिस की गश्त, पेट्रोलिंग वाहन या चेकिंग अभियान नहीं दिखा।

श्री चौधरी ने सवाल उठाते हुए कहा कि "अगर पुलिस अपने-अपने हल्के में रात को साइरन बजाकर राउंड लगाए और हर चौराहे पर गाड़ियों की चेकिंग व तलाशी करे तो हालात नियंत्रण में आ सकते हैं। लेकिन पुलिस सो रही है, जनप्रतिनिधि सो रहे हैं और जनता जाग रही है।"

उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि पुलिस सिर्फ नेताओं की गाड़ियों के आगे-पीछे घूमने और उनके लिए साइरन बजाने तक सीमित हो गई है। चोरों को रोकने और जनता को सुरक्षा देने की कोई जिम्मेदारी दिखाई नहीं देती।

बसंत चौधरी ने पत्रकारों से अपील की कि वे इस मुद्दे को उठाकर सोई हुई पुलिस को जगाने का काम करें, ताकि जनता को सुरक्षा का भरोसा मिल सके।

बता दें कि इस वक्त जनपद के कोने कोने में चोरी की घटनाओं और आशंकाओं के बीच ग्रामीण की नींद गायब हो गई है ,लोग रात भर गांव के बाहर लाठी डंडा लेकर पहरेदारी कर रहे हैं लेकिन पुलिस अभी तक चोरों के गिरोह को नही पकड़ लिया पा रही है।
और नया पुराने