बृजेश पटेल ने पेश की मानवता की मिसाल पुलिसकर्मियों को दान किया 1000 बोतल पानी

बृजेश पटेल ने पेश की मानवता की मिसाल कांवर यात्रा के दौरान तैनात पुलिसकर्मियों के लिए दान किया 1000 बोतल पानी

बस्ती, 20 जुलाई।

कांवर यात्रा के दौरान अपनी ड्यूटी निभा रहे पुलिसकर्मियों की सेवा और समर्पण को सम्मान देते हुए सरदार सेना के प्रदेश उपाध्यक्ष ने एक सराहनीय पहल की है। उन्होंने कांवर यात्रा की सुरक्षा में तैनात पुलिस बल के लिए 1000 बोतल पानी का दान कर मानवता और सेवा का परिचय दिया।
पानी की बोतलें बस्ती शहर कोतवाल दिनेश चंद्र चौधरी को सौंपते हुए प्रदेश उपाध्यक्ष ने कहा कि भीषण गर्मी में जहां कांवर यात्री कठिन परिस्थितियों में यात्रा कर रहे हैं, वहीं उन्हें सुरक्षित और व्यवस्थित रखने के लिए पुलिसकर्मी भी 24 घंटे तैनात हैं। ऐसे में उनका ख्याल रखना समाज का भी दायित्व है।

इस मौके पर पुलिस प्रशासन ने इस सहयोग की सराहना करते हुए कहा कि यह पहल न केवल पुलिस बल का मनोबल बढ़ाती है, बल्कि समाज और प्रशासन के बीच बेहतर संबंधों को भी दर्शाती है।

स्थानीय लोगों और कांवर संघों ने भी इस कार्य की सराहना करते हुए कहा कि इस प्रकार की सहयोगात्मक पहल से सामाजिक सौहार्द और सेवा भावना को बल मिलता है। इस अवसर पर विनय चौधरी ,आकाश पटेल ,महिपाल पटेल ,शिवकुमार चौधरी सहित आदि लोग मौजूद रहे।
और नया पुराने