बस्ती- सड़क के किनारे अधूरे नाली बना कर काम छोड़ने से ग्रामीणों में रोष - तहक़ीकात समाचार

ब्रेकिंग न्यूज़

Post Top Ad

Responsive Ads Here

शनिवार, 10 फ़रवरी 2024

बस्ती- सड़क के किनारे अधूरे नाली बना कर काम छोड़ने से ग्रामीणों में रोष

बस्ती- बहुप्रतीक्षित देईपार चौकवा (भिरिया) मार्ग बनकर तो तैयार हो गया लेकिन कार्यदायी संस्था द्वारा सड़क निर्माण में की गई अनियमितता की शिकायत नही खत्म हो रहा है । करीब 7 करोड़ की लागत से एफडीआर तकनीक से बनने वाली साढ़े 6 किलोमीटर सड़क को ब्लैकलीड इंफ्राटेक प्राइवेट लिमिटेड द्वारा बनाया गया जिसमें आबादी वाली जगह पर सड़क के दोनों तरफ नालियों का निर्माण भी करना था लेकिन जिस जगह पर पानी जमा होने की सबसे ज्यादा मामले देखे गए हैं वहां पर नाली निर्माण का कार्य आधा अधूरा ही छोड़ दिया  गया।
बस्ती डुमरियागंज मार्ग से कटकर देईपार से होते हुए 6.60 किलोमीटर की सड़क चौकवा तक जाती है जिसमें देईपार गांव के दर्जनों लोगों ने शिकायत किया कि देईपार में जो नाली का निर्माण किया गया वह अधूरा है , लोगों की मांग है कि नाली निर्माण की लंबाई को बढ़ाई जाए अन्यथा नई तकनीक से बनने वाली सड़क जल जमाव के कारण अपने समय से पूर्व ही टूट जाएगी।

गांव के निवासी गुड्डू चौधरी ने बताया कि नाली निर्माण कार्य को आबादी के बीच लाकर छोड़ दिया गया जिसकी वजह से जल निकासी न होकर आबादी के बीच ही पानी जमा हो जाएगा और जलजमाव सड़कों पर ही जाएगा जिसकी वजह से सड़क टूटने में देर नही लगेगी , लोगों ने नाली की लंबाई बढ़ाने की मांग की है।

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages