उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती परीक्षा रद्द , 6 महीने में दुबारा होगी परीक्षा - तहक़ीकात समाचार

ब्रेकिंग न्यूज़

Post Top Ad

Responsive Ads Here

शनिवार, 24 फ़रवरी 2024

उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती परीक्षा रद्द , 6 महीने में दुबारा होगी परीक्षा

उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती परीक्षा को सीएम योगी आदित्यनाथ ने रद्द कर दिया है। प्रदेश में 17 व 18 फरवरी परीक्षा सम्पन्न हुई थी । गृह विभाग ने विज्ञप्ति जारी कर बताया कि  पुलिस भर्ती परीक्षा के सम्वन्ध में प्राप्त तथ्यों एवं सूचनाओं के परीक्षण के आधार पर शासन द्वारा सम्यक् विचारोपरान्त शुचिता एवं पारदर्शिता के उच्चतम मानकों के दृष्टिगत इस परीक्षा को निरस्त करने का निर्णय लिया गया है। शासन ने भर्ती बोर्ड को यह निर्देश दिए है कि जिस भी स्तर पर लापरवाही बरती गई है उनके विरूद्ध एफ०आई०आर० दर्ज कराकर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही सुनिश्चित की जाए। शासन ने प्रकरण की जांच एस०टी०एफ० से कराये जाने का निर्णय लिया है, दोषी पाए जाने वाले व्यक्तियों अथवा संस्थाओं के विरुद्ध कठोरतम कार्यवाही किये जाने के भी निर्देश दिए गए हैं। शासन ने छः माह के अन्दर पूर्ण शुचिता के साथ पुनः परीक्षा आयोजित करने तथा उत्तर प्रदेश परिवहन निगम की सेवा से अभ्यर्थियों को निःशुल्क सुविधा उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए हैं।

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages