सोमवार, 26 फ़रवरी 2024

बस्ती- भारतीय किसान यूनियन ने चार सूत्रीय मांगों को लेकर तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन

बस्ती-भारतीय किसान यूनियन द्वारा विश्व व्यापार संगठन के विरोध में पचमोहिनी चौराहे पर सोमवार को राष्ट्रीय आह्वान पर तिरंगा ट्रैक्टर यात्रा निकाल कर अपना संदेश शासन को दिया गया । श्याम नारायण सिंह के नेतृत्व में आयोजित कार्यक्रम में यात्रा के बाद किसानों ने तहसीलदार भानपुर को ज्ञापन सौंप कर राष्ट्रपति से मांग किया कि  आंदोलन के दौरान किसानों पर दर्ज किए गए फर्जी मुकदमे को वापस लिया जाए ,बस्ती एवं वाल्टरगंज में बंद पड़ी चीनी मिल को अधिग्रहण कर चालू किया जाए ,एवं किसानों के बकाया गन्ना भुगतान को ब्याज सहित दिलवाया जाए , किसानों ने कहा कि राष्ट्रीय संयुक्त किसान मोर्चा के आहवान पर जब सन्देश आएगा तब किसान दिल्ली जाने के लिए तैयार हैं ।
इस मौके पर चौधरी कन्हैया किसान ,संत कुमार भारती,रामनयन किसान ,पीतांबर मौर्या ,मलहू चौधरी ,रामधनी प्रजापति ,कन्हैया लाल ,श्याम लाल चौधरी ,राकेश चौधरी , लालबहादुर चौधरी ,दिनेश चौधरी ,बाबूराम हीरालाल मौर्य , रामजतन चौधरी ,हरिलाल गुप्ता सहित कई दर्जन लोग उपस्थित रहे।

लेबल: