आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों की मनमर्जी ,केंद्र होने के बाद घर पर बंटता है पोषाहार
बस्ती- सरकार द्वारा कुपोषित बच्चों ,बच्चियों एवं गर्भवती महिलाओं को पौष्टिक आहार उपलब्ध कराने के उद्देश्य से बाल विकास योजना के जरिये कई प्रकार की खाद्य सामग्री ग्राम पंचायत में आंगनबाड़ी द्वारा वितरण कराए जाने का प्रावधान किया गया है । लेकिन स्थानीय स्तर पर फैले भ्रष्टाचार की वजह से पात्र लोगों को सामग्री नही मिल पाता और वह बाद में पीछे के रास्ते से जाकर बाजार में औने पौने दामों पर बिक जाता है।
भानपुर तहसील क्षेत्र के कोपा निवासी शिकायतकर्ता विकास सिंह , जितेंद्र मौर्या ,शिशु चौरसिया ने बताया कि उनके ग्राम पंचायत में आंगनबाड़ी केंद्र का निर्माण हुआ लेकिन आंगनबाड़ी मंजू गौतम द्वारा केंद्र पर पोषाहार न वितरित करके मनमानी तरीके से अपने घर पर गिने चुने लोगों को बुलाकर पोषाहार वितरित करती हैं। शिकायतकर्ताओं का कहना है कि बहुत लोग हैं जो उनके घर पर पोषाहार लेने के लिए जाना नही चाहते हैं , लोगों का कहना है कि जब केंद का निर्माण किया गया है तब पोषाहार का वितरण केंद्र से ही हो।बता दें कि इस तरह के मनमर्जी और तानाशाही का काम अधिकांश जगहों पर हो रहा है।
लेबल: उत्तर प्रदेश
<< मुख्यपृष्ठ