बस्ती के युवक ने की रसिया की लड़की से शादी ,एक दूसरे के हुए दो मुल्कों के लोग

उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले के सदर ब्लाक क्षेत्र के सिकटा शुक्ल गांव के ऋषभ शुक्ला की शादी रूस की रहने वाली शेवता राना से हुई है । शेवता और ऋषभ रसिया में एक कंपनी में सॉफ्टवेयर इंजीनियर है वहीं से दोनों में शादी की सहमति हुई । दोनों परिवारों के सहमति के बाद बस्ती स्टेशन रोड स्थित एक मैरेज हाल में शादी सम्पन्न हुई ।

और नया पुराने