गुरुवार, 9 फ़रवरी 2023

बस्ती -जेईई की मेंस परीक्षा में 97 फीसदी अंक लाकर अमन ने लहराया परचम

बस्ती- भानपुर तहसील क्षेत्र के विशुनपुरवा निवासी विमल चौधरी के पुत्र अमन चौधरी ने जेईई की मेंस परीक्षा में पहले ही प्रयास में 96.89 प्रतिशत अंक लाकर परीक्षा में शानदार सफलता हासिल करते हुए अपना परचम लहराया है। 
                             अमन चौधरी
अमन के इस सफलता की जानकारी मिलने पर लोगों ने अमन को सफलता की बधाई दिया , अमन ने इस सफलता का श्रेय  अपने पिता विमल चौधरी माता किरन वर्मा एवं गुरुजनों को दिया है । कमलेन्द्र पटेल , विजय वर्मा , दीपक वर्मा , विकास वर्मा सहित आदि लोगों ने अमन की सफलता पर बधाई दिया 

लेबल: