गुरुवार, 9 फ़रवरी 2023

बिजली चोरी करने वाले सपा नेता की शिकायत पर बड़ी कार्रवाई

मिर्जापुर,


बिजली चोरी करने वाले के ऊपर  सपा नेता की शिकायत पर बड़ी कार्रवाई विंध्याचल उपकेन्द्र के अन्तर्गत सपा नेता राज मिश्रा की शिकायत पर प्रबंध निदेशक पूर्वाचल वाराणसी ने एक्सियन को हटा दिया। सम्बन्धित एसडीओ और जेई को निलंबित कर दिया।बताते चलें कि राज मिश्रा के विरूद्ध गत जुलाई माह में गेस्ट हाउस पर बिना कनैक्शन बिजली उपयोग करने का मामला दर्ज कराया गया था। लगभग दस लाख का जुर्माना लगाया गया था। यह वही गेस्ट हाउस है जहां पूर्वांचल निगम के आला अधिकारी आते हैं और सपा नेता के माध्यम से दर्शन पूजन करते हैं। ताज्जुब है कि जब आला अधिकारी उस गेस्ट हाउस पर आते जाते रहते थे तब आजतक गेस्ट हाउस में चोरी की बिजली कैसे चलती रही। स्थानीय अधिकारियों द्वारा पहली बार कारवाई होने पर अब विभाग के ही कार्मिकों को निलंबित कर दिया गया।


तहकीकात समाचार नैतिकता, प्रमाणिकता ,निष्पक्षता