बस्ती- बच्चो को खेलने के लिए शीघ्र ही न्याय पंचायत स्तर पर बनेगा मिनी स्टेडियम -दुष्यंत विक्रम सिंह - तहक़ीकात समाचार

ब्रेकिंग न्यूज़

Post Top Ad

Responsive Ads Here

शनिवार, 10 सितंबर 2022

बस्ती- बच्चो को खेलने के लिए शीघ्र ही न्याय पंचायत स्तर पर बनेगा मिनी स्टेडियम -दुष्यंत विक्रम सिंह

बस्ती- सल्टौआ विकासखंड के आमा न्याय पंचायत  मे संचालित प्राथमिक विद्यालय आमा पर शनिवार को बेसिक बाल क्रीडा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमे 19 विद्यालय के छात्र छात्राओ ने हिस्सा लिया इस मौके पर मुख्य अतिथि प्रमुख प्रतिनिधि दुष्यंत विक्रम सिंह ने कहा कि
खेल से मानसिक और शारीरिक विकास होता है  ,इससे बच्चों  के शारीरिक विकास के साथ स्वास्थ्य भी बेहतर रहता है । उन्होंने कहा कि बच्चो को खेलने के लिए शीघ्र ही न्याय पंचायत स्तर पर मिनी स्टेडियम का निर्माण कराया जायेगा।
बालको के 100 मीटर दौड मे प्राथमिक विद्यालय आमा के शनि और बालिका वर्ग मे प्राथमिक विद्यालय बेलवाडाड की शिखा  ने प्रथम स्थान हासिल,किया ,जूनियर बालक वर्ग मे 100 मीटर की दौड मे उच्च प्राथमिक विद्यालय आमा के प्रदीप , बालिका वर्ग से उच्च प्राथमिक विद्यालय आमा की रागिनी ने प्रथम स्थान हासिल किया 
वहीं बालिका वर्ग के खेले गये कब्बड्डी मे उच्च प्राथमिक विद्यालय अजगैवा जंगल ने बेतौहा उच्च प्राथमिक विद्यालय  को पराजित कर विजयी रहा । खेल में विजयी प्रतिभागीयो को पुरस्कार देकर मनोबल बढ़ाया गया ।व्यायाम शिक्षक मनीष मिश्र की देखरेख मे खेल कार्यक्रम आयोजित किया गया ।
इस मौके पर खण्ड शिक्षा अधिकारी अभिमन्यु,संकुल प्रभारी डाक्टर दिवाकर मिश्र, प्रधान संघ के राष्ट्रीय प्रवक्ता अमित कुमार सिंह , प्रधान श्रीराम पाण्डेय,राम सागर, शिक्षक संघ के ब्लाक अध्यक्ष दुर्गेश यादव,ब्लाक व्यायाम मेराज अहमद,कविता बर्मा,प्रदीप यादव,आशाराम,राजेश चौधरी , यशोदा नंद यादव सहित काफी संख्या में ग्रामवासी एवं अभिभावक मौजूद रहे।

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages